Hindi Jokes: दादी के साथ टीवी देख रहे पप्पू को उसकी प्रेमिका फोनकर रोमांटिक अंदाज में बोली...

Hindi Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए खूब हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप जोक्स, मज़ेदार वीडियो या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए हंस लेते हैं, तो मान लीजिए कि आपका बीमार पड़ना आसान नहीं है। खुश रहने का असर आप दिल और दिमाग़ पर पड़ता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: अगर आपकी सुबह की शुरुआत हंसी से हो तो सारा दिन अच्छा जाता है। आप अंदर से खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। यहां तक कि हंसने और खुश रहने से आप हेल्दी रहते हैं और जिससे आपकी उम्र लंबी होती है। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए। इससे चिंता और फिक्र भले ही कुछ देर के लिए ही सही लेकिन भूल तो जाते हैं।
1.
दादी के साथ टीवी देख रहे पप्पू को उसकी प्रेमिका फोनकर रोमांटिक अंदाज में बोली...
लड़की-देखो, बाहर बारिश हो रही है।
पप्पू-हां, बाहर बारिश हो रही है
लड़की-तुम्हारा क्या प्लान है ?
पप्पू-मेरा तो 299 में रोजाना 2GB प्लान एक महीने के लिए है।
लड़की-मर जा, मोबाइल में घुस जा, मोबाइल की औलाद।
2.
नौकरी के पहले दिन ही मैनेजर ने कैशियर की क्लास लेने की सोची...
मैनेजर-बताएं, पैकेट और बंडल में क्या अंतर हैXhellip;?
कैशियर- अरे सर, अभी तो इरादा नहीं है। ...
मैनेजर-क्या मतलब इरादा नहीं है। मैंने आपको अंतर बताने के लिए कहा है।
कैशियर-पैकेट सिगरेट का होता है। वहीं, बंडल बीड़ी की होती है।
मैनेजर-जाइए, अब घर जाकर सिगरेट और बीड़ी पैक कीजिए।