Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, 9-10 नवंबर से रांची से चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; मिलेगी कन्फर्म टिकट

    त्योहारों में घर जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड की राजधानी रांची से 9 और 10 नवंबर को विभिन्न स्थानों के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई का फैसला किया है। इससे यात्रियों को घर जाना आसान होगा। यह ट्रेनें विभिन्न स्थानों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 07 Nov 2023 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, 9-10 नवंबर से रांची से चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची और हटिया स्टेशन से दो जोड़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

    08626/08625 रांची-लहेरिया सराय छठ पूजा स्पेशल

    ट्रेन नंबर 08626 रांची-लहेरिया सराय छठ पूजा स्पेशल 09 और 16 नवंबर को 23.00 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 13.25 बजे लहेरिया सराय पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08625 लहेरिया सराय-रांची छठ पूजा स्पेशल 10 और 17 नवंबर को लहेरिया सराय से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके अगले दिन 3.40 बजे रांची पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन रांची और लहेरिया सराय के बीच मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर में रुकेगी।

    08025/08026 हटिया-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल

    ट्रेन नंबर 08025 हटिया-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल 10 और 17 नवंबर को हटिया से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08026 गोरखपुर-हटिया छठ पूजा स्पेशल 11और 18 नवंबर को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी।

    स्पेशल ट्रेन हटिया और गोरखपुर के बीच रांची, मुरी, बरकाकाना, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, मऊ, बेंथरा रोड और देवरिया सदर पर रुकेगी।

    यह भी पढ़ें: अब बदला पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; नौ नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी

    यह भी पढ़ें: Festival Special Train: घर आना हुआ आसान, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच; यहां लीजिए अपडेट

    यह भी पढ़ें: बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किलें! हावड़ा-कांटाबाजी समेत ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, यहां देखें अपडेट

    यह भी पढ़ें: Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच; यहां देखें लिस्ट