Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किलें! हावड़ा-कांटाबाजी समेत ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, यहां देखें अपडेट

    By Rupesh KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 07:01 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली हावड़ा कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस और राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन 17 नवंबर और 4 नवंबर से टिटलागढ़ व पलासा स्टेशन तक ही जाएगी। जानकारी के अनुसार संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कांटाबांजी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्री एनआई और एनआई कार्य 17 से 29 नवंबर तक किया जाएगा।

    Hero Image
    बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किलें! हावड़ा-कांटाबाजी समेत ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। इस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कांटाबांजी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्री एनआई और एनआई कार्य 17 से 29 नवंबर तक किया जाएगा।

    इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22861 व 22862 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस को टिटलागढ़ स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाने का फैसला लिया है।

    इन स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी इस्पात एक्सप्रेस

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 17, 19, 21, 23, 24, 26, और 28 नवंबर को टिटलागढ़ स्टेशन तक होगा। इन तिथियों में ट्रेन नंबर 22861 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टिटलागढ़ से कांटाबांजी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 18, 20, 22, 24, 25, 27, और 29 नवंबर को टिटलागढ़ से हावड़ा की ओर होगा। इन तिथियों में ट्रेन नंबर 22862 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन कांटाबांजी से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

    राउरकेला-गुणुपूर एक्सप्रेस का परिचालन पलासा स्टेशन तक होगा

    इधर, नौपाडा और परलाखेमुंडी रेल खंड पर ट्रैफिक ब्लॉक लेकर रेलवे विकास कार्यों को अंजाम देगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18117 व 18118 राउरकेला- गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस का परिचालन 4 से 29 नवंबर तक शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर पलासा स्टेशन तक चलाएगी।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, राउरकेला स्टेशन से 04, 07, 11, 14, 19, 21, 25 और 28 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस का परिचालन पलासा स्टेशन तक होगा। ट्रेन नंबर 18117 राज्य रानी एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों पलासा से गुणुपूर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

    वहीं, ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस का परिचालन 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 और 29 नवंबर को गुणुपूर स्टेशन की जगह पलासा स्टेशन से राउरकेला की ओर होगा। रेलवे ने ट्रेन नंबर 18118 राज्य रानी एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में गुणुपूर से पलासा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच; यहां देखें लिस्ट

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली और छठ पर घर आना हुआ आसान, 1 नवंबर से हटिया-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां जानें टाइम टेबल