Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच; यहां देखें लिस्ट

    By Rupesh KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:50 PM (IST)

    छठ और दिवाली में यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को काबू करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत विभाग अब चक्रधरपुर रेल मंडल रांची रेल मंडल और हावड़ा से होकर चलने वाली 7 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें 1 नवंबर से 4 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। रेलवे विभिन्न तिथियों में स्लीपर कोच और थर्ड एसी कोच लगाकर चलाएगी।

    Hero Image
    यात्रियों के लिए खुशखबरी! झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली एक ट्रेन में तथा हावड़ा से खुलने वाली एक ट्रेन में 01 से 04 नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर लिया है, जिससे ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अधिक भीड़ से निपटा जा सके और आराम के साथ यात्री सफर कर सकें। रेलवे ने 7 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों में स्लीपर कोच और थर्ड एसी कोच लगाकर चलाएगी।

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    1. 02 नवंबर को ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस एक स्लीपर कोच लगेगी।
    2. 01 नवंबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
    3. 01 नवंबर को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    4. 01 से 03 नवंबर को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    5. 02 से 04 नवंबर को ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    6. 01 से 04 नवंबर तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    7. 02 नवंबर को ट्रेन नंबर 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली और छठ पर घर आना हुआ आसान, 1 नवंबर से हटिया-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां जानें टाइम टेबल

    यह भी पढ़ें: बिसरा स्टेशन पर थमा रेलवे का पहिया, हावड़ा समेत कई रूटों की ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं; कुछ गाड़ियां रद्द