Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बदला पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; नौ नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी

    By Rupesh KumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 12:22 PM (IST)

    Train News त्योहारी सीजन की वजह से ट्रेनें कचाकच भरी हुई हैं । आलम यह है कि लगभग हर किसी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल नए रूट से गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। खबर में जानिए अब कहां-कहां होगा ट्रेन का ठहराव ?

    Hero Image
    अब बदला पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; नौ नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पूर्वोतर रेलवे ने त्यौहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगुवापोसी एवं बांशपानी स्टेशन होते हुए ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    ट्रेन नंबर 05068 व 05067 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 09 नवंबर से लेकर 02 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे भीड़ से निपटने में सहायता मिलेगी।

    क्या रहेगा ट्रेनों का समय?

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 09 नवंबर से सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार शाम 06:55 बजे गोमतीनगर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन अहले सुबह 04:20 बजे मालतीपाटपुर स्टेशन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, ट्रेन नंबर 05067 मालतीपाटपुर-गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की सुबह 10 बजे मालतीपाटपुर स्टेशन रवाना होगी और दूसरे दिन गोमतीनगर स्टेशन रात 08:00 बजे पहुंचेगी। गोमतीनगर मालतीपाटपुर गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन अप व डाउन में चार चार ट्रिप चलेगी।

    कहां-कहां होगा ट्रेन का ठहराव?

    इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने गोमतीनगर, बाराबंकी, गोण्डा, कनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औडिहार, नौनपुर, वाराणसी, पंडीत दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, गोमो, महुदा, भोजुडीह, अनारा, पुरूलिया, चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगुवापोसी, बांशपानी, केंदुझरगढ, जाजपुर केंदुझर रोड, जखपुरा, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, मालतीपाटपुर स्टेशनों में दिया है।

    ये भी पढे़ं -

    लड़के के सामने निर्वस्त्र हो गया बैंक मैनेजर, कमरा बंद कर उसे भी किया अर्धनग्न; नाबालिग के साथ यौन शोषण का प्रयास

    DRDO ने किया प्रलय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण, LOC के पास दाग दिया तो चीन के बंकर-तोप का हो जाएगा खात्मा