Festival Special Train: घर आना हुआ आसान, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच; यहां लीजिए अपडेट
त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेलवे की ओर से लगातार नए प्रयास जारी हैं ताकि किसी तरह बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके। इसके लिए कभी नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है तो कुछ में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। इसी तरह से चक्रधरपुर रेल मंडल से भी गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली एक ट्रेन तथा हावड़ा से खुलने वाली दो ट्रेनों में पांच से सात नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का फैसला लिया है।
इससे दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अधिक भीड़ से निपटा जा सके और सभी यात्री आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। इसे लेकर रेलवे ने 6 ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में स्लीपर कोच और थर्ड एसी कोच लगा कर चलाएगी।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
सात नवंबर को ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस में एक नन एसी चेयर कार कोच लगाकर चलाने का फैसला किया गया है तो वहीं, पांच नवंबर को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाई जाएगी।
पांच नवंबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक नन एसी चेयर कार कोच लगाने का फैसला लिया गया है तो वहीं, पांच नवंबर को ट्रेन नंबर 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में भी एक स्लीपर कोच लगेगी।
पांच से सात नवंबर तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में भी एक स्लीपर कोच लगेगी। सात नवंबर को ट्रेन नंबर 22887 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड कोच लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किलें! हावड़ा-कांटाबाजी समेत ये गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, यहां देखें अपडेट
यह भी पढ़ें: Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच; यहां देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली और छठ पर घर आना हुआ आसान, 1 नवंबर से हटिया-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां जानें टाइम टेबल
यह भी पढ़ें: बिसरा स्टेशन पर थमा रेलवे का पहिया, हावड़ा समेत कई रूटों की ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं; कुछ गाड़ियां रद्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।