Move to Jagran APP

Jharkhand News: गर्मी बढ़ते ही बिजली की चोरी में भी इजाफा, एक ही दिन में इतने लोगों पर FIR दर्ज

रांची में गर्मी बढ़ने पर बिजली चोरी का खेल शुरू हो गया और यहां सिर्फ एक दिन में शहर के अलग अलग इलाकों में रहने वाले 16 लोगों पर बिजली चोरी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। किसी व्यक्ति के द्वारा स्मार्ट मीटर में बाइपास लाइन लेकर चोरी करने का मामला है तो किसी पर टोका फंसा कर चोरी करने का मामला। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर।

By prince kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 13 Apr 2024 11:10 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:10 PM (IST)
गर्मी बढ़ते ही बिजली की चोरी में भी इजाफा (फाइल फोटो)

प्रिंस श्रीवास्तव, रांची। चैत्र मास में गर्मी क्या बढ़ी राजधानी में बिजली चोरी का खेल शुरू हो गया। सिर्फ एक दिन में शहर के अलग अलग इलाकों में रहने वाले 16 लोगों पर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

loksabha election banner

किसी व्यक्ति के द्वारा स्मार्ट मीटर में बाइपास लाइन लेकर चोरी करने का मामला है तो किसी पर टोका फंसा कर चोरी करने का मामला। वहीं कई लोग तो ऐसे भी हैं जिनके घर में बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली काट दी गई है।

फिर भी वे टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। छापेमारी करने वाली टीम भी किसी किसी इलाके में छापेमारी कर रही है। छापेमारी का स्तर बढ़ेगा तो बिजली चोरी के कई और मामले सामने आएंगे।

बिजली की खपत बढ़ने पर चोरी की हो रही है घटना

राजधानी में गर्मी के मौसम में हर घर में बिजली की खपत अधिक हो गई है। गर्मी के मौसम में लोग पानी का मोटर चलाने, एसी, कूलर, पंखा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

इस वजह से लोग चाहते हैं कि उनके घर में बिजली का बिल अधिक नहीं आए। इसलिए वे दूसरे तरीके से बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर के कई इलाकों में खुला तार है। यही कारण है कि लोग आसानी से टोका फंसा लेते हैं।

क्या है नियम

किसी व्यक्ति के द्वारा बिजली चोरी की जाती है तो सबसे पहले उसपर जुर्माना लगाया जाता है। इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी की जाती है। जिसपर प्राथमिकी होती है उसे जुर्माना भरना होता है फिर बेल लेना पड़ता है। इसके बाद कोर्ट में लोक अदलात में जाकर मामले को समझौता करना पड़ता है।

मुख्यालय से एक माह में चार बार निकलती है टीम

बिजली विभाग का कहना है कि मुख्यालय से एक माह में चार बार टीम निकलती है। टीम को आदेश है कि हर इलाके में छापेमारी कर बिजली चोरी को रोके। बिजली चोरी जो भी करता है उसके खिलाफ प्राथमिकी करे। हाल के दिनों में बिली चोरी की घटना बढ़ी है। छापेमारी करने के लिए टीम को अन्य दिन भी भेजा जा सकता है।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand News: नाबालिग किरणी बिरहोर की मौत पर NHRC सख्त, मामला दर्ज कर लिया संज्ञान

Jharkhand News: गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर लिखवाया 'मोदी को करें वोट', चुनाव आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान; किया मामला दर्ज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.