Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर लिखवाया 'मोदी को करें वोट', चुनाव आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान; किया मामला दर्ज

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 10:39 PM (IST)

    झारखंड के रामगढ़ में एक व्यक्ति को अपने नए घर के गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र पर वोट देने से संबंधित एक लाइन लिखवाई और ये लाइन उस व्यक्ति को भारी पड़ गई। निमंत्रण कार्ड पर प्रिंट था- राष्ट्रहित में मोदी को वोट करें और अब वह चुनाव आयोग के नोटिस व कानूनी परेशानी का सामना कर रहा है। बता दें कि 27 मार्च को गृह प्रवेश था।

    Hero Image
    गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर मोदी को करें वोट लिखवाना पड़ा मंहगा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में एक व्यक्ति को अपने नए घर के गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र पर वोट देने से संबंधित एक लाइन लिखवाना भारी पड़ गया। अब वह चुनाव आयोग के नोटिस और कानूनी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्ड पर प्रिंट था- राष्ट्रहित में मोदी को वोट करें। 27 मार्च को गृह प्रवेश था। गृह प्रवेश के बाद निमंत्रण पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तब चुनाव आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया।

    पुलिस ने मामला किया दर्ज

    आयोग की शिकायत पर रामगढ़ के राजरप्पा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित पूरन कुशवाहा के विरुद्ध पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आईपीसी 1860 की धारा 188 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

    चुनाव आयोग ने पंपलेट माना

    बता दें कि चुनाव प्रचार की बात होने के कारण उक्त निमंत्रण पत्र को चुनाव आयोग ने पंपलेट माना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत पंपलेट और पोस्टर को लेकर नियम निर्धारित है कि उस पर प्रकाशक का नाम भी छपा होगा, जो उक्त कार्ड पर अंकित नहीं है।

    क्या कहती है आईपीसी की धारा

    वहीं, आईपीसी 1860 की धारा 188 कहती है कि अगर कोई व्यक्ति सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। मालूम हो कि रामगढ़ के निवासी पूरन कुशवाहा का मार्च माह में नए घर में गृह प्रवेश था।

    उन्होंने ही अपने मकान में प्रवेश के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाया और सगे-संबंधियों, दोस्तों व ग्रामीणों के बीच वितरित किया था। इसी पर राष्ट्रहित में एक पार्टी को वोट देने की बात भी प्रिंट थी। जिस पर यह कार्रवाई हुई।

    ये भी पढ़ें-

    Ram Navami 2024: रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस, धार्मिक स्थलों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    CSE & Civil Judge Exam Result: जल्द जारी होगा झारखंड Civil सेवा और सिविल जज प्री-एग्जाम का रिजल्ट, मॉडल Answer हुए जारी