Ram Navami 2024: रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस, धार्मिक स्थलों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शनिवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में वरीय पदाधिकारियों के सा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। Rama Navami 2024: रामनवमी पर्व पर विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।
इस बैठक में सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से नजर रखेंगे, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। विगत तीन वर्षों में रामनवमी के दौरान दर्ज कांड व उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई से भी अधिकारी अवगत हुए।
त्योहार पर निरोधात्मकर कार्रवाई को लेकर ली जानकारी
इस त्योहार को लेकर अब तक क्या निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, उसकी भी जानकारी ली गई। अधिकारियों ने राज्य में रामनवमी जुलूस अखाड़ों की संख्या की जानकारी ली और यह भी जाना कि उनमें कितने लाइसेंसी व कितने गैर लाइसेंसी हैं।
जुलूस की तिथि व जुलूस प्रारंभ से समाप्ति तक की अवधि, जुलूस मार्गों के भौतिक सत्यापन, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा, प्रकाश, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, संयुक्त नियंत्रण कक्ष व आपातकालीन योजना, बलों एवं दडाधिकारियों की उपलब्धता व प्रतिनियुक्ति तथा शांति समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति पर भी अधिकारियों ने जिलों से विस्तृत जानकारी ली।

जिलों को दिया यह निर्देश
जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि वे डीजे, अन्य साउंड सिस्टम से उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण रखें, सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी की व्यवस्था करें, जुलूस के दौरान चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करें। बैठक में सभी जोनल आईजी ने रामनवमी के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाने के लिए तैयार किए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति दी।
सभी एसएसपी-एसपी ने धार्मिक स्थलों की मॉनीटरिंग व वहां सुरक्षा के लिए की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों के साथ बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों के निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्गों के सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधित कठिनाइयों के निराकरण से अधिकारियों को अवगत कराया।
.jpeg)
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
यह भी बताया कि इंटरनेट मीडिया व वॉट्सएप की विशेष निगरानी की जा रही है। रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने सभी जिलों को रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान प्रोजेक्ट भवन सभागार में प्रधान सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान डा. संजय आनंदराव लाठकर, आइजी रांची अखिलेश कुमार झा, आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर मौजूद रहे, वहीं सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
जिलों में 15 अप्रैल से उतार दिए जाएंगे 6000 अतिरिक्त जवान
पुलिस मुख्यालय ने रामनवमी के मद्देनजर जिलों में इस बार 6000 अतिरिक्त जवानों की प्रतिनियुक्ति करने जा रहा है। यह प्रतिनियुक्ति 15 अप्रैल की सुबह से 18 अप्रैल तक के लिए होगी। ये जवान झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी), झारखंड जगुआर, आइटीएस के होंगे।
सर्वाधिक प्रतिनियुक्ति हजारीबाग में होगी, जहां पांच अश्रु गैस दस्ता, एक बम निरोधक दस्ता के अलावा करीब ढाई हजार अतिरिक्त सशस्त्र व लाठी बल को तैनात किया जा रहा है। वहीं, दूसरे स्थान पर रांची है, जहां करीब डेढ़ हजार अतिरिक्त जवान तैनात होंगे, इनमें जैप, झारखंड जगुआर व एसआइआरबी के जवान शामिल होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।