Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रकों की कतारों में उलझा ऊधमपुर, सड़कों के बाद अब जाम ने बिगाड़ा हाल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    ऊधमपुर में थरड़ के पास हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है। जखैनी से टिकरी तक ट्रकों की लंबी कतारें लगी हैं जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रीनगर से सेब लदे ट्रकों को प्राथमिकता देने से स्थिति और बिगड़ गई है। यात्रियों को शौचालय और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। थरड़ में हाईवे क्षतिग्रस्त होने के बाद आवाजाही की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। सड़क टूटने के बाद पहले तो लोगों ने बंद रास्तों की मार झेली और अब जब हाईवे खोला गया तो जाम ने सफर को और कठिन बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत यह है कि जखैनी से लेकर टिकरी तक नेशनल हाईवे पर ट्रकों की कतारें इतनी लंबी हैं कि एक ट्यूब पूरी तरह से बाधित हो गई है। इससे हाईवे को धार रोड से जोड़ने वाले ज्यादातर संपर्क मार्ग बंद जैसे हो गए हैं और रोजमर्रा का आना-जाना बेहद कठिन हो गया है।

    गुरुवार को तो दोमेल क्षेत्र में जाम ने लोगों की सांसें रोक दीं। वहीं वीआईपी मार्ग, संगूर और आसपास के कई इलाकों में भी ट्रकों की वजह से दिनभर लोग परेशान रहे।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी भवन में शारदीय नवरात्र को लेकर सजावट का काम शुरू, जानें विशेषताएं और आकर्षण

    हाईवे 26 अगस्त से बंद पड़ा था जिसे नौ दिन पहले खोला गया, लेकिन यातायात सुचारू होना अभी भी दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। बुधवार और गुरुवार लगातार दूसरे दिन भारी वाहनों का रुख श्रीनगर से जम्मू की ओर रहा। श्रीनगर से आने वाले सेव से लदे ट्रकों को वरियता देने के चलते ऊधमपुर जिले में जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई।

    जखैनी, संगूर, गोल मेला, फ्लाटा, टिकरी और सलोरा समेत धार रोड तक ट्रकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। घाटी जाने वाली ट्यूब बंद रहने से जम्मू जाने वाली लेन पर बने लेबाई और सर्विस लेन तक ट्रकों से अटी पड़ी हैं।

    धार रोड से जुड़ने वाली ट्यूब जखैनी से गोल मेला तक जाती है और इस रास्ते पर ऊधमपुर शहर के कई वार्ड और मोहल्ले सीधे हाईवे से जुड़े हैं। ट्यूब बंद होने की वजह से भारत नगर, वीआईपी रोड, संगूर, स्याल सल्लन, इंडस्ट्रियल एरिया और सुभाष नगर तक जाम का असर साफ दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा मंत्री सकीन इट्टू का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षाएं समय पर होंगी

    दस मिनट का सफर लोगों को आधे घंटे से ज्यादा में तय करना पड़ रहा है। गुरुवार को हालात और बिगड़ गए जब रात के समय कई ट्रक धार रोड से जखैनी की ओर घुस गए और दोमेल तक जाम की लाइन लग गई।

    लोगों को चलना पड़ता है पैदल, या करना पड़ रहा इंतजार

    जाम लगने की स्थिति पर लोगों को पैदल ही अपने गंतव्यों की और बढ़ना पड़ता है। विद्यार्थियों व नौकरी पेशा लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। मोड़ निवासी छात्रा शिपाली देवी ने बताया कि कई हाईवे खराब होने के बाद वह अक्सर स्कूल देरी से पहुंचती है. इसी तरह घर वापिस लौटने में भी देरी होती है। जब यात्री वाहन नहीं मिलते तो कभी एक से दो किलोमीटर तो कभी इससे भी ज्यादा पैदल सफल करना पड़ता है। ज्याता परेशानी ऊधमपुर से मोड़ जाने के दौरान होती है।

    जखैनी में सबसे बड़ी परेशानी शौचालय और पेयजल न होना

    हर दिन सैकड़ों वाहन जखैनी में फंस जाते हैं लेकिन यहां न तो यात्रियों के लिए पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय हैं और न ही पीने के पानी की व्यवस्था। शहरी आबादी के बीच यह सबसे बड़ी समस्या बन गई है। चालक और यात्री दोनों प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जब तक यह स्थिति बनी रहती है, अमरनाथ यात्रा की तरह अस्थाई शौचालय और साफ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

    यह भी पढ़ें- पतझड़ में कश्मीर घाटी फिर होगी गुलजार, डल झील किनारे मैराथन में दौड़ माहौल में जोश भरेंगे धावक, जानें खास बातें

    लोगों की जुबानी

    “जब से सड़क टूटी है, परेशानियां बढ़ गई हैं। पहले समय पर गाड़ियां मिल जाती थीं, अब यात्री वाहनों के लिए इंतजार करना पड़ता है। जाम ने तो और भी मुश्किल कर दिया है। आज तो आधे दिन इसी में निकल गए। कांता देवी

    मेटाडोर चालक मुख्तेयार निवासी चिनैनी ने कहा हाईवे क्षतिग्रस्त होने के बाद हालात बहुत बिगड़े हैं। कई दिन तो रास्ता ही बंद रहा और अब जाम का झंझट अलग। जखैनी में कई-कई घंटे रुकना पड़ता है। यात्रियों को भारी दिक्कत होती है, हमें भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

    जाहिद इकबाल ट्रक चालक ने बताया कि उसने 3 सितंबर को बड़ी ब्राह्मणा से सामान लोड किया था। 10-12 दिन मोदी ग्राउंड में रोका गया। अब छोड़ा गया तो जखैनी तक पहुंचने में डेढ़ दिन से ज्यादा लग गया। शौचालय और पानी की भारी परेशानी है। हालात सचमुच खराब हैं।

    यह भी पढ़ें- आप विधायक मेहराज मलिक की बड़ी मुश्किलें, वकील निर्मल कोतवाल ने केस लड़ने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

    प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील

    प्रशासन ने लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे ताकि शहर की आबादी हाईवे जाम की मार से बच सके। फिलहाल स्थिति यह है कि हाईवे की टूट-फूट और जाम दोनों मिलकर यात्रियों, स्थानीय लोगों और चालकों को दोगुनी मुश्किल में डाल रहे हैं।