जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा मंत्री सकीन इट्टू का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षाएं समय पर होंगी
शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी परीक्षाएं समय पर होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए सुझाव मांग रही है। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बताया कि युद्ध गर्मी और बाढ़ के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। शिक्षा मंत्री सकिना इटू ने वीरवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी परीक्षाएं समय पर और शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही होंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए सभी संबंधित पक्षों से सुझाव मांग रही है।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री इटू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युद्ध जैसी स्थिति, गर्मी की लहर और फिर बाढ़ जैसी स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ें- पतझड़ में कश्मीर की वादी फिर होगी गुलजार, डल झील किनारे मैराथन में दौड़ माहौल में जोश भरेंगे धावक, जानें खास बातें
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों संभागों में कुछ स्कूल हाल की बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित और क्षतिग्रस्त हुए हैं।लेकिन परीक्षाओं की बात करें तो, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि सभी परीक्षाएं समय पर ही होंगी।"
उन्होंने कहा कि विभाग इस साल विभिन्न परिस्थितियों के कारण छात्रों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए सभी संबंधित पक्षों से सुझाव मांग रहा है।
पिछले साल हमने शैक्षणिक सत्र को मार्च से बदलकर नवंबर-दिसंबर कर दिया था, यह एक बड़ी चुनौती थी और अब हमने इसे काफी हद तक सुव्यवस्थित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।