Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी भवन में शारदीय नवरात्र को लेकर सजावट का काम शुरू, जानें विशेषताएं और आकर्षण

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    माता वैष्णो देवी में शारदीय नवरात्रों की तैयारी शुरू हो गई है। भवन परिसर को सजाने के लिए कारीगर जुट गए हैं। देसी-विदेशी फूलों और फलों से भव्य सजावट की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें हर संभव सुविधा मिल सके। कटड़ा में लंगर और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    Hero Image
    नवरात्रों के लिए माँ वैष्णो देवी भवन की सजावट शुरू।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। माता वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू रूप से जारी है। देश भर से श्रद्धालुओं का आना जारी है। भारी बारिश-भूस्खलन की वजह से करीब 22 दिनों से विरान पड़े कटड़ा कस्बे में अब एक बार फिर मां भगवती के भक्तों व उनके जयकारों की गूंज सुनाई देना शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे पवित्र शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही अर्थकुंवारी मंदिर परिसर, भैरव घाटी, प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी आदि की भव्य सजावट समय पर पूरी हो जिसको लेकर 300 से 400 के करीब कारीगर के साथ ही नाना प्रकार के देसी विदेशी फल-फूल तथा भव्य मूर्तियां भवन परिसर में पहुंच गई हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा मंत्री सकीन इट्टू का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षाएं समय पर होंगी

    विशेष सजावट की तैयारी

    देसी विदेशी फल फूल भारत के साथ ही श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, कनाडा, इटली आदि देशों से विशेष रूप से मंगवाए गए हैं जिसको लेकर भवन परिसर के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों की भव्य सजावट शुरू हो गई है। कारीगरों ने काम संभाल लिया है और सजावट का काम युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है।

    पवित्र नवरात्रों की तैयारी

    पवित्र नवरात्रों में एक और जहां 40 से 45 के करीब ट्रक फूल लगाए जाते हैं तो वही 5 से 7 ट्रक नाना प्रकार के देसी विदेशी फल आदि भी लगाए जाते हैं। शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सजावट आकर्षण का केंद्र रहती है। कई श्रद्धालु हैं जो विशेष तौर पर शारदीय नवरात्रों पर ही मां के दर्शनों के लिए आते हैं।

    यह भी पढ़ें- पतझड़ में कश्मीर घाटी फिर होगी गुलजार, डल झील किनारे मैराथन में दौड़ माहौल में जोश भरेंगे धावक, जानें खास बातें

    25 बर्षों से भव्य सजावट करते आ रहे केके शर्मा

    यह सभी सजावट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य केके शर्मा द्वारा की जा रही है। बता दें की अमरनाथ श्राइन बोर्ड सदस्य शर्मा पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के भी सदस्य रह चुके हैं और वह बीते करीब 25 बर्षों से मां वैष्णो देवी भवन परिसर की भव्य सजावट करते आ रहे हैं।

    भव्य पंडालों का निर्माण भी होगा

    सजावट को लेकर एक और जहां पूरे भवन परिसर में जगह-जगह विशाल पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया है वहीं विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां भी सुसज्जित की जाएगी। पवित्र व प्राचीन स्वर्ण युक्त गुफा प्रांगण यानी की अटका स्थल के साथ ही कृत्रिम गुफाओं के प्रांगण को भव्य रूप से सजाने का कार्य आरम्भ हो गया है। कारीगर इस प्रयास में हैं कि सजावट का यह काम निर्धारित समय से पहले पूरा हो जाए ताकि श्रद्धालुओं को मायूसी न हो।

    यह भी पढ़ें- आप विधायक मेहराज मलिक की बड़ी मुश्किलें, वकील निर्मल कोतवाल ने केस लड़ने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

    श्रद्धालुओं के लिए भी की जा रही विशेष व्यवस्था

    शारदीय नवरात्रों के दौरान अपने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा कस्बे में भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। जगह-जगह लंगर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है जबकि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। होटल-रेस्तरां एसोसिएशन की ओर से इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को बुकिंग पर विशेष छूट भी दी जाएगी। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए।