Mata Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम, लगातार बारिश के चलते मां वैष्णो देवी का महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग फिर हुआ बंद
माता वैष्णो देवी की यात्रा में मौसम बाधा बन रहा है। त्रिकुट पर्वत पर बादल छाए रहने से हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही और बारिश के कारण बैटरी कार मार्ग बंद कर दिया गया। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। वे जयकारे लगाते हुए यात्रा करते रहे। श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान मौसम में बदलाव कुछ हद तक परेशानी का सबब बन रहा है। वीरवार सुबह त्रिकुट पर्वत पर बादल छाए रहने की वजह से जहां हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही वहीं दोपहर बाद एकाएक बारिश शुरू होने के बाद महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद श्राईन बोर्ड अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे बंद कर दिया।
हर पल बदलते इस मौसम के बीच भी श्रद्धालुओं ने यात्रा सुचारू रूप से जारी रखी। बारिश व तेज हवाओं की परवाह न करते हुए श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए निरंतर यात्रा मार्ग पर बढ़ते नजर आए। वहीं माता वैष्णो के दर्शन कर वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिख रहा था।
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बारिश शुरू होने के बाद बैटरी कार मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से कंकड़ पत्थर गिरने व मिट्टी आदि मार्ग पर आ जाने की वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया। सुबह 11:00 बजे ही यह मार्ग श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। सीधा और आसान मार्ग बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को पुराने मार्ग से भवन की ओर जाना पड़ा।
दिल्ली से आए नितिश गुप्ता का कहना था कि पुराना मार्ग थकाने वाला है परंतु मां भगवती के दर्शनों के लिए वह हर दुख-तकलीफ बर्दाश्त करने को तैयार हैं। वहीं महेश कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पहले हेलीकॉप्टर की टिकट करवाई थी परंतु रात तक सबकुछ ठीक था परंतु सुबह जब वह हेलीपेड पर पहुंचे तो पता चला कि सर्विस बंद कर दी गई है।
बादल छाए रहने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है। वह इंतजार नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया। जब अद्धकुंवारी पहुंचे तो बैटरी कार सेवा भी बंद हो गई थी। अब वह प्राचीन मार्ग से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मां की इच्छा शामिल है। वह चाहती थी कि मैं पैदल उनके दर्शनों को आऊं।
यह भी पढ़ें- Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में हर तरफ चीख-पुकार का मंजर, अब तक 38 शव बरामद; 200 से ज्यादा लापता
खराब मौसम तथा लगातार हो रही बारिश के बीच आ रही परेशानियों के बावजूद श्रद्धालु जोश के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। मां वैष्णो देवी के सभी मार्गो पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं।
ये सभी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे खराब मौसम तथा लगातार हो रही बारिश को लेकर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आपको बता दें कि बीते 13 अगस्त को 25140 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी दी। वहीं आज 14 अगस्त वीरवार दोपहर 2:00 बजे तक करीब 12500 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा भवन की ओर रवाना हो चुके थे। अभी भी श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।