Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में हर तरफ चीख-पुकार का मंजर, अब तक 46 शव बरामद; 200 से ज्यादा लापता

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:06 AM (IST)

    किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। चंडी माता मंदिर के रास्ते में अचानक आई बाढ़ ने घरों वाहनों और लंगर को बहा दिया जिससे कई लोग लापता हो गए। स्थानीय चालकों ने बचाव कार्य में मदद की लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राहत कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर है। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    जागरण टीम, किश्तवाड़/उधमपुर। मानसून की वर्षा इस बार किश्तवाड़ जिला में स्थित मां चंडी के घर के रास्ते में स्थित चशोती पर कहर बनकर टूटी हैं। मचैल चंडी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर भवन से आठ किलोमीटर की दूरी पर बसे चशोती गांव में गुरुवार दोपहर बादल फटने से ऐसा भयावह मंजर बना कि चारों ओर चीख-पुकार और बर्बादी का आलम फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते शांत पहाड़ मौत के सैलाब में बदल गए, जिसने घर, वाहन, लंगर और लोगों को बहा ले जाकर तबाही की एक दिल दहला देने वाली तस्वीर पेश कर दी। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12.30 बजे लगातार हो रही बारिश के बीच चशोती के ऊपरी पहाड़ों पर अचानक बादल फट गया।

    कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

    इससे चशोती नाले में भयंकर बाढ़ अपने साथ मिट्टी और मलबा लेकर आ गई। जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। आधा चशोती गांव इस तबाही की चपेट में आ गया। पानी के तेज बहाव में कई वाहन बह गए और बड़ी संख्या में लोग लापता हो गए। 12 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कईयों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

    इसी दौरान मचैल माता के श्रद्धालुओं के लिए चशोती में लगाया गया एक लंगर भी पूरी तरह बर्बाद हो गया। बताया जा है कि यह लंगर उधमपुर के सैला तालाब क्षेत्र के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था।

    राहत और बचाव कार्य जारी

    हादसे के बाद हालात इतने विकट हो गए कि अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, सैलाब आने से चशोती में तबाही मचने के बाद मचैल यात्रियों को मोटरसाइकिल पर ले जाने वाले स्थानीय चालक राहत और बचाव कार्य में सबसे पहले कूद पड़े। हादसे के वक्त वह चशोती पुल से करीब 200 मीटर दूर अपने स्टाप पर मौजूद थे। उन्होंने चालकों ने बिना समय गंवाए घायलों को पांच किलोमीटर दूर हमोरी लंगर तक पहुंचाया।

    यहां लंगर संचालकों और यात्रियों में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वालंटियर के तौर खुद आगे आए और घायलों को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया। हमोरी लंगर में 25 घायलों को लाया गया, लेकिन इनमें से एक ने पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, चशोती की ही एक महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

    हादसे के करीब ढाई घंटे बाद दो डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन उनके पास न तो पर्याप्त दवाएं थीं और न ही उपचार के जरूरी उपकरण। मृतकों का आंकड़ा 46 है और भी अधिक होने की आशंका है, क्योंकि हादसे के समय बारिश जारी थी और लंगर में दोपहर के भोजन का समय था। उस वक्त लंगर में सेवादार, खाना बनाने वाले कारीगर और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं, 120 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

    200 से अधिक लोग अभी भी लापता

    स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अगर यह अनुमान सही साबित हुआ तो यह त्रासदी और भी भयावह हो सकती है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार, 200 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनका कोई सुराग नहीं है। लंगर और उसमें मौजूद लोगों का समाचार लिखे जाने तक कोई अता-पता नहीं था।

    मचैल यात्रा मार्ग पर चशोती वाहन से पहुंचने का अंतिम पड़ाव है। इसके आगे आठ किलोमीटर की पैदल यात्रा या मोटरसाइकिल से सफर किया जाता है। हादसे वाली जगह ही वाहन स्टॉप और सुरक्षा जांच चौकी थी, जहां सेना, सीआईएसएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात थे। लेकिन सैलाब के बाद से इनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।