Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के आरोपित का गुस्साएं लोगों ने JCB चलाकर मकान किया जमींदोज, PSA लगाने की मांग

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 07:11 PM (IST)

    रामगढ़ के एक गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना से सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया और उसकी कार को आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सिख संगठन पीएसए के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।

    Hero Image
    श्री गुरूद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर सिख समुदाय भड़का आक्रोश

    संवाद सहयोगी, जागरण, रामगढ़। सब सेक्टर रामगढ़ के गांव कौलपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी किए जाने की घटना सामने आने पर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया। गुस्साएं लोगों ने गुरुद्वारा के निकट ही रहने वाले इस आरोपित के मकान पर जेसीबी लगाकर पूरा मकान जमींदोज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान लोगों ने घर में खड़ी कार को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी जान के खतरे को देखते हुए उसे जम्मू में नगरोटा पुलिस स्टेशन लाकर रखा गया। सिख संगठनों ने आरोपित पर पीएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- JKBOSE ने 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत राहत

    बुधवार सुबह जैसे ही लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो विजयपुर, सांबा व कठुआ के अलावा जम्मू और पंजाब से भी सिख समुदाय के लोग गांव पहुंचना शुरू हो गए। जम्मू से जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

    स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को उठता देखा

    जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार देर रात करीब एक बजकर बीस मिनट पर स्थानीय गांव कौलपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब से स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को उठता देखा और राहत व बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए। किसी तरह सिख संगत व आस-पास गांववासियों ने श्री गुरूद्वारा साहिब में लगी आग पर काबू पाया और इस मामले की तह तक जाने के लिए श्री गुरूद्वारा साहिब की सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी कैंमरों की फुटेज को खंगाला।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकी कमांडर की संपत्ति कुर्क

    सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सच्चाई आई सामने

    जब संगत ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा तो उनको पता चला कि यह आग हादसे से नहीं बल्कि जानबूझ कर लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों में श्री गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अग्निभेंट करते एक सिख व्यक्ति को देखा गया जिसकी पहचान मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र स्व. गुरमुख सिंह स्थानीय निवासी कौलपुर के रूप में हुई।

    सैकड़ों की संख्या में सिख संगत सड़कों पर उतर आई

    इस सीसीटीवी फुटेज में स्थानीय सिरफिरे व्यक्ति द्वारा किए गए घिनौने आपराध की ज्वाला हर तरफ फूट पड़ी। सैकड़ों की संख्या में सिख संगत सड़कों पर उतर आई, जिसके समर्थन में स्थानीय जिला गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित शिरोमनि गुरूद्वारा जत्थेदार पंजाब, जम्मू डीजीपीसी कमेटियों सहित गुरूद्वारा प्रबंधक इकाई कमेटियां भी गांव कौलपुर पहुंच गईं। हर तरफ सिख संगत में इस घिनौने आपराध व श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी पर रोष जताया।

    यह भी पढ़ें- बेसहारा मवेशियों की समस्या से जूझ रहा जम्मू, सड़कों पर कभी भी हो सकता है हादसा; जिम्मेदारी किसकी?

    लोगों ने दोषी के घर को तोड़ा, आंगन में खड़ी कार को भी जला दिया

    गुस्साई सिख संगत ने पहले इस घिनौने आपराध के दौषी सिख व्यक्ति के घर को तोड़ा और आंगन में खड़ी कार को भी आग लगा दी। मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले के दौषी व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई का यकीन दिलाया।

    डीसी सांबा ने गुस्साए लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की

    वहीं डीसी सांबा आयुषि सूदन, एसएसपी सांबा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर उपजे तनाव को कम करने व सिख संगत से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही मामले के दौषी व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के साथ उसके खिलाफ पवित्र वस्तु दूषक एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। दिनभर इस मामले को लेकर गांव कौलपुर में तनाव की स्थिति बनी रही।

    यह भी पढ़ें- पंजाब से कठुआ आ रहे कुख्यात अपराधियों ने पुलिस पोस्ट पर की फायरिंग, बाइक से गिरकर हुए घायल