Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस के चलते जम्मू एमए स्टेडियम सील, खेल गतिविधियों बंद; अब 18 अगस्त से शुरू होंगी खेल गतिविधियां

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मौलाना आज़ाद स्टेडियम को सील कर दिया गया है जिससे खेल गतिविधियाँ 18 अगस्त तक बंद रहेंगी। सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं और इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बंद है। इसके अगले दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को जम्मू में शोभायात्रा निकाली जाएगी। सनातन धर्म सभा ने सभी से भाग लेने की अपील की है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस समारोह मौलाना आज़ाद स्टेडियम सील

    जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम को सील कर दिया गया है। इंडोर गतिविधियां भी बंद हो गई हैं। अब 18 अगस्त से ही मौलाना आजाद स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू सकेंगी।

    मौलाना आजाद स्टेडियम के मुख्य मैदान में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। एमए स्टेडियम के अलावा पुराने इंडोर स्पोटर्स काम्पलेक्स और नए इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दो दर्जन से अधिक खेलों में दो हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर इस समय सुरक्षा एजेंसियां मौलाना आजाद स्टेडियम में तैनात हो गई हैं। स्टेडियम को जाने वाले दो गेट में से एक गेट को बंद कर दिया गया है, जबकि इंडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पूरी तरह से बंद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता के सारथी: संघर्ष से धो डाला पाकिस्तानी कहलाने का दाग, अनुच्छेद 370 था बाधक, प्राप्त की नागरिकता

    एमए स्टेडियम में प्रतिदिन खिलाड़ी बाक्सिंग, स्केटिंग, लान टेनिस, जूडो, टेबल टेनिस, योग, बैडमिंटन, बास्केटबाल, वालीबाल, बिलियर्ड-स्नूकर, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, फेंसिंग, ताइक्वांडो, वुशु, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, क्रिकेट सहित अन्य खेलों का अभ्यास करते हैं।

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16 को शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त को जम्मू महानगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए सभी लोगों से बढ-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है। श्री सनातन धर्म सभा जम्मू-कश्मीर प्रांत के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि ने रविवार को यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी।

    उन्होंने बताया कि शोभायात्रा वीरवार सुबह श्री सनातन धर्म नाटक समाज दीवान मंदिर से शुरू होगी। वहां से सुसज्जित रथ श्री गीता भवन पहुंचेगा, जहां 1008 महामंडलेश्वर रामेश्वर दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक डा. गौतम मैंगी और अनेक वरिष्ठ नागरिक भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद रथ शालामार रोड, इंदिरा चौक, हरि मार्केट होते हुए श्री रघुनाथ मंदिर पहुंचेगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू स्मार्ट सिटी को झटका, 3.4 करोड़ रुपये की लागत के 58 वे-फाइंडिंग साइनेज तोड़े, आरटीआइ में खुलासा

    वहां पूजा कर शोभायात्रा वीर मार्ग, शहीदी चौक, राजेंद्र बाजार, कनक मंडी, सिटी चौक, ओल्ड हास्पिटल रोड, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार, चौक चबूतरा, पक्का डंगा, मोती बाजार, गीता भवन, रणवीरेश्वर मंदिर और शालामार रोड होते हुए पुनः श्री रघुनाथ मंदिर पर समाप्त होगी। मार्ग में पड़ने वाले सभी बाजार संगठन शोभायात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत करेंगे और जगह-जगह छबील एवं अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।

    शोभायात्रा में शामिल झांकियों का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार, सभा के महासचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल मगोत्रा और कार्याध्यक्ष प्रभात सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

    विभाग से बिजली-पानी की व्यवस्था करने की अपील

    सभा ने बिजली, जल आपूर्ति और यातायात विभाग से निवेदन किया है कि यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने दें। साथ ही, दधीचि ने बताया कि जम्मू.कश्मीर प्रांत के विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री सनातन धर्म सभा की इकाइयां भी अपने-अपने क्षेत्रों में शोभायात्राओं का आयोजन करेंगी। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, छह माह पूर्व मढ़ में हुई थी शादी, हत्या का आरोप