Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, छह माह पूर्व मढ़ में हुई थी शादी, हत्या का आरोप

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    जम्मू के मढ़ इलाके में 29 वर्षीय शिवानी देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और दहेज के लिए ...और पढ़ें

    परिजनों का कहना है कि शिवानी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र मढ़ में रहने वाली 29 वर्षीय नवविवाहिता शिवानी देवी पत्नी अनिल कुमार का शव ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं, एसएचओ कानाचक्क मनोज धर ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जीएमसी अस्पताल भेजा गया।

    मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने मामले में संदिग्ध मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- मेजर जनरल रजत जगानी से 2.2 करोड़ की धोखाधड़ी, जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया केस

    शिवानी की बहन ने बताया कि उसकी शादी इसी वर्ष 31 जनवरी को हुई थी। शादी में ससुराल पक्ष को दहेज में हर संभव सामान दिया गया था। लेकिन शादी के बाद से ही शिवानी के साथ मारपीट होती थी। कई बार मायके पक्ष ने ससुराल वालों से इस बारे में बातचीत की, तब वे भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन देते थे।

    परिजन बोले, बेटी नहीं कर सकती आत्महत्या

    परिजनों का आरोप है कि रक्षा बंधन के अवसर पर शनिवार को ससुराल वालों ने शिवानी को मायके जाकर भाई को राखी बांधने की अनुमति नहीं दी। फोन पर उसने बताया था कि उसके साथ मारपीट भी की गई है।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी देकर लौट रहे दो सब इंस्पेक्टर की मौत; एक की हालत गंभीर

    भाई और भाभी उससे राखी बंधवाने ससुराल पहुंचे थे। मायके वालों का कहना है कि शिवानी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। यह भी आरोप लगाया कि उसकी ननद ने जेवरात छीन लिए थे। शिवानी का पति अनिल वेल्डिंग का काम करता है।