Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर: 'जेकेटीडीसी की संपत्ति सुविधाओं से लैस, खूबसूरत जगहों पर होने के बाद भी घाटे में क्यों', सीएम उमर का अधिकारियों से सवाल?

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एसकेआईसीसी और जेकेटीडीसी की आय बढ़ाने पर जोर दिया जेकेटीडीसी संपत्तियों के दुरुपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने एसकेआईसीसी को सम्मेलनों के लिए प्रमुख स्थल बनाने और जेकेटीडीसी की संपत्तियों की दृश्यता बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जेकेटीडीसी की सेवाओं के विपणन और बेहतर पहुंच के लिए ऐप विकसित करने का भी निर्देश दिया ताकि पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिले।

    By naveen sharma Edited By: Rahul Sharma Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला ने जेकेटीडीसी की आय वृद्धि और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल दिया। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को शेरे कश्मीर इंटरनेशल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम (जेकेटीडीसी) की अाय बढ़ाने, एसकेआइसीसी की एक विशिष्ट एमएआइसीई ब्रांड पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए जेकेटीडीसी की संपत्तियों के दुरुपयोग और राजस्व चोरी पर रोष जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संबधित अधिकारियों को चिहिन्त कर उनकी जवाबदेही सुनिश्चित बनाई जाए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह निर्देश आज यहां एसकेआइसीसी और जेकेटीडीसी की बोर्ड बैठकों में संबधित संस्थानों की मौजूदा गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का आकलन करते हुए दिए।

    आपको बता दें कि एसकेआइसीसी और जेकेटीडीसी के बोर्ड कुछ समय पहले ही पुनर्गठित किए गए हैं। मुख्यमंत्री दोनों संस्थानों के बोर्ड प्रमुख हैं। पुनर्गठन के बाद इन दोनों संस्थानों की आज पहली बोर्ड बैठक हुई है, जिसमें इन्हें आर्थिक रूप से पूरी तरह वैध और लाभजनक बनाने पर जोर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो महीनों से बंद हैं सरकारी वेबसाइट, ई-पोर्टल, ठप हुआ कामकाज, भटक रहे लोग

    उन्होंने कहा कि एसकेआइसीसी और जेकेटीडीसी की विभिन्न परिसंपत्तियां सभी सुविधाओं से लैस होने और अत्यंत खूबसूरत जगहों पर होने के बावजूद घाटे में हैं, जिस पर विचार किया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संबधित अधिकारियों को निजी क्षेत्र से सबक लेना चाहिए। उन्होंने जेकेटीडीसी की सभी परिसंपत्तियों के लिए स्मार्ट मीटर भी सुनिश्चित करने को कहा।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एसकेआइसीसी की बोर्ड बैठक को संबोधित करते हुए एसकेआईसीसी को सम्मेलनों और अन्य आयोजनों के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने के लिए कहा।

    यह एक बेहतरीन आयोजन स्थल है और हमें इसे आर्थिक रूप से पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। यह अपने खर्च के लिए सरकार की मदद पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।इसलिए एसकेआईसीसी प्रबंधन को कार्पोरेट्स और निजी संगठनों के साथ संपर्क कर, उन्हें अपने सम्मेलनों व अन्य आयेाजनो के लिए इसके उपयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए।

    उन्होंने एसकेआईसीसी के कम उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे अधिकतम उपयोग और प्रचार के लिए पर्यटन विभाग को एसकेआईसीसी के लिए एक विशिष्ट एमआईसीई ब्रांड पहचान सुनिश्चित करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैठ भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब्त की संपत्ति

    एसकेआईसीसी के लिए अधिक बुकिंग सुनिश्चित करने और अप्रयुक्त दिनों को कम करने के लिए कार्पोरेट्स, इवेंट प्लानर्स और सरकारी एजेंसियों को लक्षित करना आवश्यक है। इससे एसकेआईसीसी को अपना राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विभागों, निजी संस्थाओं और व्यक्तियों से लंबित बकाया राशि की वसूली के लिए भी सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने एसकेआइसीसी में उपलब्ध मानव संसाधन का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारियो को स्पष्ट रूप से तय करने का भी निर्देश दिया।

    बैठक में पिछली बोर्ड बैठकों के निर्णयों पर की गई कार्रवाई, आडिट रिपोर्ट, महालेखाकार कार्यालय के साथ खातों का मिलान, एसकेआईसीसी और सेंटूर होटल (जिसे पिछले साल केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा लीला पैलेस और जेएसडब्ल्यू रियल्टी को आउटसोर्स किया गया था) के बीच उपयोगिताओं के पृथक्करण की स्थिति, मानव संसाधन संबंधी मामले और सेंटूर होटल के कर्मचारियों का पर्यटन विभाग के अन्य संगठनों में समायोजन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 9 पर्यटनस्थल होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित, एलजी सिन्हा बोले-आरंभ होगा पर्यटन विकास का नया युग

    एसकेआइसीसी की बाेर्ड बैठक के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जेकेटीडीसी के 95वें निदेशक मंडल की अध्यक्षता की। जेकेटीडीसी की संपत्तियों की दृश्यता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि पर्यटक और आम लोग जेकेटीडीसी के होटलों और गेस्ट हाउसों में आवास की तलाश करें। उन्होंने मेहमानों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जेकेटीडीसी की संपत्तियों में सेवाओं और सुविधाओं में सुधार का आह्वान किया ताकि वे हर बार जम्मू-कश्मीर आने पर जेकेटीडीसी के आवास को प्राथमिकता दें।

    मुख्यमंत्री ने जेकेटीडीसी की संपत्तियों के दुरुपयोग और राजस्व चोरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जेकेटीडीसी की हट्स और होटलों की निगरानी में सुधार और संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि केटीडीसी की प्रत्येक संपत्ति पर एक स्वतंत्र स्मार्ट मीटर लगाया जाना चाहिए।

    उन्होंने दूरस्थ पर्यटन क्षेत्रों में हट्स में रात्रि विश्राम की क्षमता में सुधार करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने आनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स के माध्यम से बेहतर विपणन के लिए प्रीमियम कमरों सहित अधिकतम संख्या में कमरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने जेकेटीडीसी की सेवाओं के कुशल विपणन और बेहतर पहुँच के लिए ऐप विकसित करने का भी निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद

    मुख्यमंत्री ने जेकेटीडीसी की कमियों का आकलन करने और उन्हें दूर करने के तरीकों के लिए संपत्तियों का आडिट कराने पर जोर देते हुए कहा कि जेकेटीडीसी प्रबंधन को अपने कामकाज में सुधार के लिए निजी क्षेत्र में अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना चाहिए।

    जेकेटीडीसी बोर्ड बैठक में चर्चा किए गए विभिन्न एजेंडा बिंदुओं में होटल के कमरों और आवासों के विपणन और बिक्री के लिए आनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स को शामिल करना, अन्य विभागों से बकाया राशि की प्रतिपूर्ति, विभिन्न विभागों और संगठनों को आवंटित जेकेटीडीसी आवासों के किराए में संशोधन, वित्तीय विवरण, सेवानिवृत्त अधिकारियों के बकाया भुगतान और पिछले बोर्ड निर्णयों पर की गई कार्रवाई प्रमुखता से शामिल थे।