पाकिस्तान में बैठ भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब्त की संपत्ति
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई करते हुए सोगाम कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन और जमात-उल-मुजाहिदीन के कमांडर गुलाम रसूल शाह की संपत्ति जब्त की। गुलाम रसूल शाह पाकिस्तान में बैठकर कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करता था। पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की जिसमें उसकी 5 कनाल 3 मरला जमीन जब्त की गई।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान में में बैठ जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के मंसूबे बना रहे आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी मुहिम अपना असर दिखाने लगी है। घाटी के स्थानीय लोग भी उनके बीच छिपी काली भेड़ों के नाम उजागर करने को सामने आ रहे हैं।
ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान कश्मीर पुलिस ने बुधवार को सोगाम कुपवाड़ा में कश्मीरी आतंकवादी हैंडलर और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेयूएम) के शीर्ष कमांडर की संपत्ति ज़ब्त की। इस बीच, श्रीनगर में पुलिस ने ड्रग तस्करी में लिप्त दो सगे भाईयों की 75 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति भी कुर्क की है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आरोपी गुलाम रसूल शाह उर्फ राफिया रसूल शाह पुत्र अब्दुल जब्बार शाह के खिलाफ की गई। मूल रूप से पीर मोहल्ला चंडीगाम लोलाब का रहने वाला रसूल शाह इस सीमा पार पाकिस्तान के गुलाम कश्मीर में सक्रिय है। कई वर्षों से वह वहीं बैठ इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के साथ यहां सक्रिय आतंकवादियों को सुविधाएं देकर सक्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा रहा था।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 9 पर्यटनस्थल होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित, एलजी सिन्हा बोले-आरंभ होगा पर्यटन विकास का नया युग
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि बीते कई वर्ष से रसूल शाह प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जमायतुल मुजाहिदीन के कश्मीर में सक्रिय नेटवर्क के लिए हथियार, पैसे और कैडर की व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि गुलाम रसूल शाह पाकिस्तान के अलावा गुलाम जम्मू कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भी अक्सर देखा जाता है। वह सीमा पार से हथियार और पैसे का बंदोबस्त करने के अलावा उत्तरी कश्मीर में आतंकियों को एलओसी सुरक्षित पार कराने की जिम्मेदारी भी निभाता है।
प्रवक्ता ने बताया कि गुलाम रसूल शाह के खिलाफ उत्तरी कश्मीर के विभिन्न थानों में दो दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। उसे अदालत ने फरार भी घोषित कर रखा है। उसकी संपत्ति की कुर्की उसके खिलाफ कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में वर्ष 2022 में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम और इंडियन पेनल कोड के तहत दर्ज मामलों की जांच के संदर्भ में की गई है। पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद राजस्व विभाग के साथ मिलकर पीर मोहल्ला चंडीगाम में स्थित उसकी पांच कनाल, तीन मरला जमीन कुर्क की है।
इस बीच, श्रीनगर के अथवाजन में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त की है। यह दोनो सगे भाई हैं और इनके नाम इरफानअहमद गनी और एजाज अहमद गनी है। जब्त की गई सपंत्ति की कीमत 75 लाख रूपये बताई जाती है। कुर्क संपत्ति में एक इकमंजिला मकान व और ज़मीन शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।