Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    श्रीनगर पुलिस ने अवंतीपोर और बारामूला में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवंतीपोर में एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ जिसकी पहचान फैजान फारूक अली के रूप में हुई है। बारामूला में रोजिया बेगम नामक एक महिला को 153 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    कश्मीर में महिला समेत दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोर और उत्तरी कश्मीर के बारामूला में दो अलग-अलग कार्रवाईयों में एक महिला समेत दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवंतीपोर के पुलिस थाना प्रभारी ने अपने दल संग चारलीगुंड क्षेत्र में एक नाका लगाया था। उन्होंने वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक उसकी तलाशी ली। उसके कब्जे से 4.40 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया।

    उसकी पहचान फैजान फारूक अली पुत्र फारूक अहमद अली निवासी कदलबल नूरपोरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ अवंतीपोर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धारा के तहत एफआईआर संख्या 152/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

    प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला में शीरी पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में नाका पार्टी ने एसीटीसी शीरी के पास एक संदिग्ध महिला को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान, उक्त महिला से 153 ग्राम चरस जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया।

    महिला की पहचान फतेहगढ़ निवासी शब्बीर अहमद शेख की पत्नी रोजिया बेगम के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन शीरी में मामला दज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner