Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा तस्करी से बनाई करोड़ों रुपये की संपत्ति, अब पुलिस करेगी कार्रवाई, शिमला में 122 अपराधियों की सूची तैयार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:58 PM (IST)

    Himachal Pradesh News शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। पुलिस ने अतिक्रमण कर बनाई गई संपत्तियों को नष्ट करने की योजना बनाई है और जिला प्रशासन को 122 अपराधियों की सूची भेजी है। पुलिस ने 10 से ज्यादा नशा तस्करी गिरोहों का भंडाफोड़ किया है

    Hero Image
    शिमला में पुलिस की नशे की तस्करी से कमाई संपत्तियों पर कार्रवाई की तैयारी है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News, जिला शिमला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शिमला में नशा तस्करों द्वारा अतिक्रमण की गई संपत्तियों को नष्ट करने के लिए भी पुलिस ने तैयारी कर ली है। जिला में 122 ऐसे आदतन अपराधियों की सूची तैयार की गई है, जिन्होंने अतिक्रमण करके संपत्तियां बनाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अपराधियों की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए पुलिस काम कर रही है। एनडीपीएस के मामले में 122 आदतन अपराधियों की ओर से अतिक्रमण की गई संपत्तियों को हटाने के लिए जिला प्रशासन को पुलिस ने मामले भेजे हैं। जिला प्रशासन की ओर से ओर से इन संपत्तियों को चिह्नित करने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस काम रही है।

    नशे के कारोबार से संपत्ति बनाने वाले पुलिस के निशाने पर

    बता दें कि शिमला नशा बेचकर संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। हालांकि पहले भी पुलिस ने नशा तस्करों की करोड़ों की संपत्तियों को जब्त किया है। ऐसे में अभी भी पुलिस का यह अभियान जारी है। जिला में आए दिन पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Kangra News: पिता ने दिहाड़ी लगाकर बेटे के लिए खरीदी थी बाइक, उसी से दुर्घटनाग्रस्त होकर दोनों की मौत

    10 से ज्यादा नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

    अभी तक पुलिस शिमला में करीब 10 से ज्यादा नशा तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है। इनमें शाह गैंग, शाही महात्मा, गैंग, रंजन गैंग, राधे गैंग और विजय सोनी गैंग सहित कई अन्य गैंग शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: नशा तस्करी से कमाए लाखों रुपये, पुलिस ने जब्त की 48.30 लाख रुपये की संपत्ति, नूरपुर में 19 करोड़ हुआ आंकड़ा

    आठ माफियाओं की गिरफ्तारी की तैयारी

    शिमला जिला में पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ बड़े नशा माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 तस्करों के मामले सरकार को भेजे हैं। पहले सरकार की ओर से इन मामलों को कुछ आपत्तियों के बाद लौटा दिया गया था, लेकिन अब पुलिस ने आपत्तियों का निपटारा करने के बाद सरकार को दोबारा मामले भेजे हैं। शिमला जिला में पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत अभी तक एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपित पहले से ही किसी अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहा है। एक आरोपित को भी पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था, लेकिन न्यायालय से इस गिरफ्तारी को रद कर किया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहता था पर नहीं कर पाया और लगा लिया फंदा

    यह भी पढ़ें- Himachal News: घर पर आए समधी से विवाद के बाद पूर्व सैनिक ने मार ली खुद को गोली, सिर के आरपार हुई

    comedy show banner
    comedy show banner