Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: नशा तस्करी से कमाए लाखों रुपये, पुलिस ने जब्त की 48.30 लाख रुपये की संपत्ति, नूरपुर में 19 करोड़ हुआ आंकड़ा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    Himachal Pradesh News नूरपुर पुलिस ने नशा तस्कर शमशेर सिंह की 48 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की है। शमशेर सिंह पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी जारी रहेगी।

    Hero Image
    नूरपुर पुलिस की ओर से जब्त की गई नशा तस्कर की संपत्ति।

    संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने एक नशा तस्कर की 48 लाख 30 हजार 997 रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया की कमर तोड़ कर रख दी है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न के नेतृत्व में पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में अभी तक 12 नशा तस्करों की लगभग 19 करोड़ 18 लाख 35 हजार की संपत्ति जब्त कर नशा माफिया को अर्श से फर्श तक लाकर खड़ा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जिला नूरपुर की इस कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2023 को भदरोआ में नाकाबंदी के दौरान शमशेर सिंह निवासी सीरत तहसील इंदौरा के कब्जे से 10.1 ग्राम चिट्टा व 8500 रुपये की नकदी बरामद की गई थी। इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़छाड़, शिकायत की तो अभद्रता पर उतरा

    जांच में पाया गया आरोपित नयमित नशा तस्कर

    उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया था कि आरोपित शमशेर सिंह एक नियमित नशा तस्कर है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लगातार शामिल रहा है तथा कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध व्यापार जारी रखा और नशे के कारोबार का आदतन अपराधी बन चुका है। उसके खिलाफ नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: सड़क से दूर पहाड़ी पर 'पुष्पा स्टाइल' में हो रहा था कटान, टीम पहुंची तो कटा मिला 100 साल पुराना देवदार का पेड़

    आराेपित को नजरबंद कर की कार्रवाई

    नशीले पदार्थों की तस्करी में उसकी लगातार संलिप्तता के कारण जिला पुलिस नूरपुर ने 26 सितंबर 2024 को एक प्रस्ताव सचिव (गृह) को भेजा, जिसमें शमशेर सिंह निवासी सीरत तहसील इंदौरा के खिलाफ पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत निरुद्ध (नजरबंद) करने के आदेश जारी करने की सिफारिश की गई थी। इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए सचिव (गृह) ने आरोपित शमशेर सिंह को नजरबंद करने के आदेश आदेश जारी किए थे। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा आदेशों की अनुपालना के संदर्भ में आरोपित शमशेर सिंह को 24 मार्च 2025 को नजरबंद कर लिया गया था व आरोपित शमशेर सिंह की संपत्ति की वित्तीय जांच शुरू की थी।

    सक्षम प्राधिकरण दिल्ली से मंजूरी के बाद संपत्ति की जब्त

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपित शमशेर सिंह की कुल 48 लाख 30 हजार 997 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त कर आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए सक्षम प्राधिकरण, दिल्ली को भेजी थी। इस पर 16 जुलाई 2025 को सक्षम प्राधिकरण दिल्ली की ओर से जब्ती आदेशों की पुष्टि कर दी गई है। पुलिस ने आरोपित की चल अचल संपत्ति जब्त कर ली है।

    जारी रहेगा नशे के विरुद्ध अभियान

    पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर सख्त कदम उठाती रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: रात 12 बजे रेस्टोरेंट में घुसा चोर, जेबें भर गई तो बैग ढूंढकर बटोरने लगा कैश, कैमरे में कैद वारदात

    comedy show banner
    comedy show banner