Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal Pradesh: वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़छाड़, शिकायत की तो अभद्रता पर उतरा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    Himachal Pradesh News ऊना के वन स्टॉप सेंटर में एक महिला ने कर्मचारी पर छेड़छाड़ अभद्र व्यवहार और निजी जानकारी लीक करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और डीसी व एसपी को भी पत्र भेजा है। महिला का आरोप है कि कर्मचारी ने रिश्वत भी मांगी और सेंटर में अन्य महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

    Hero Image
    ऊना के वन स्टाप सेंटर में महिला से छेड़छाड़ हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना) । वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से वहां तैनात कर्मचारी ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया। यह मामला ऊना के वन स्टाप सेंटर में सामने आया है। महिला ने वहां कार्यरत एमपीएच कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़, निजी जानकारी लीक करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस थाना सदर ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि जब वन स्टाप सेंटर में थी तो उक्त कर्मचारी ने उसके साथ कई बार गलत व्यवहार किया। वह अपने कमरे में आराम कर रही थी तो कर्मचारी ने गलत तरीके से उसे हाथ लगाया। इसकी शिकायत वन स्टाप सेंटर के प्रभारी से की तो आरोपित ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: बड़ी बहन से बोली छात्रा स्कूल नहीं जाऊंगी, गलत तरीके से छूता है टीचर

    निजी जानकारी लीक करने का भी आरोप

    आरोपित लगातार उसकी निजी जानकारी उसके ससुर को देता रहा, जिससे उसका पीछा किया गया और परिवार में तनाव बढ़ गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने उसके ससुर से पैसों और शराब की बोतलों की मांग की। आरोपित ने चौकी प्रभारी को शराब की रिश्वत देने की बात भी की।शिकायत के अनुसार, वन स्टाप सेंटर की अन्य महिलाओं के साथ भी आरोपित ने पहले इसी तरह का व्यवहार किया है। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal: सड़क से दूर पहाड़ी पर 'पुष्पा स्टाइल' में हो रहा था कटान, टीम पहुंची तो कटा मिला 100 साल पुराना देवदार का पेड़

    45 दिन में सेंटर में रही महिला

    हालांकि मामला इतना सीधा नहीं लग रहा है, क्योंकि वन स्टाप सेंटर में महिला 45 दिन रही, जबकि तीन-चार दिन से अधिक यहां नहीं रखा जाता है। मामला दिसंबर का है। ऐसे क्या कारण रहे कि महिला को 45 दिन वन स्टाप सेंटर में रुकना पड़ा और उसके बाद शिकायत की गई।

    यह भी पढ़ें- Kangra बस अड्डे पर रात 11 बजे युवती से छेड़छाड़, विरोध किया तो गुंडे बुला पीड़िता के भाई को पीटा, 6 सिरफिरे पकड़े

    डीसी और एसपी को भेजी है शिकायत

    शिकायत की प्रति उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है। शिकायत में मांग की गई है कि वन स्टाप सेंटर में तैनात कर्मचारियों के आचरण की जांच की जाए, ताकि वहां आने वाली पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।