Himachal Pradesh: बड़ी बहन से बोली छात्रा स्कूल नहीं जाऊंगी, गलत तरीके से छूता है टीचर
Shimla News शिमला के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक कई दिनों से छात्रा को गलत तरीके से छू रहा था जिसके डर से वह स्कूल नहीं जा रही थी। छात्रा ने अपनी बहन को घटना बताई जिसके बाद महिला समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की।

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News, राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस बारे में आरोपित शिक्षक के खिलाफ बालूगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया जा सकता है।
शिक्षक पर छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक पिछले कई दिनों से छठी कक्षा की छात्रा को गलत तरीके से छू रहा था। जिसकी वजह से बच्ची काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी।
छात्रा ने बड़ी बहन को बताई आपबीती
फिर काफी पूछने पर बच्ची ने अपनी बहन को बताया कि शिक्षक उसके साथ बतमीजी कर रहा है। इसके डर से वह स्कूल नहीं जा रही है। उसके बाद महिला समिति में शिकायत की गई और बालूगंज थाने को भी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें- Himachal News: राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, कई छात्राओं ने दी थी शिकायत
आरोपित शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग
महिला समिति ने इस बारे में आरोपित शिक्षक के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है। महिला समिति की सचिव सोनिया सबरवाल ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा ऐसी घटनाओं की वजह से बिलकुल खोखला हो गया है। आए दिन कई स्कूल में बच्चियों के साथ ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं। संबंधित स्कूल से भी ऐसी ही शिकायत सामने आई हैं। वहीं समिति ने आरोपित शिक्षक को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।