VIDEO: हिमाचल के कुल्लू में चलती गाड़ी के नीचे से धंस गई सड़क और उफनती नदी में जा गिरी फलों से भरी जीप
Himachal Pradesh Newsकुल्लू के बंजार में भारी बारिश के कारण एक चलती गाड़ी के नीचे से सड़क धंस गई जिससे फलों से लदी जीप नदी में गिर गई। Himachal Prades ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सैंज (कुल्लू)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। जिला कुल्लू के बंजार में चलती गाड़ी के नीचे से सड़क ही धंस गई। इस कारण फलों से लदी जीप सीधे उफनती नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हे गया है।
जिला कुल्लू के बंजार जीभी बाईपास सड़क पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे यह हादसा पेश आया। सड़क धंसने से नाशपाती से भरी जीप नदी में जा गिरी। इन दिनों जिला कुल्लू में सेब फल सीजन चला हुआ है। ऐसे में बरसात से सड़क जगह-जगह धंस रही है। गनीमत रही कि चालक को समय रहते गाड़ी से निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी यूपी नंबर की है। यह गाड़ी जीभी की ओर से नाशपाती लाद कर बंजार की ओर आ रही थी।
कुल्लू के बंजार में चलती गाड़ी के नीचे से सड़क ही धंस गई और गाड़ी नदी ने जा गिरी pic.twitter.com/ZC4nvdtjur
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 14, 2025
बंजार घाटी की सड़कें बदहाल, खतरे से खाली नहीं सफर
जीभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन की महासचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बंजार घाटी में सड़क की दशा काफी खराब है। यहां आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत अभी भी बदतर है। लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
बंजार के ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सेब सीजन से पूर्व सड़कों की हालत को सुधारा जाए। अन्यथा ग्रामीणों को कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। बंजार से जलोड़ी जोत तक सड़क भी बहुत खस्ताहाल है। इस मार्ग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: ब्यास नदी पार करते मां की गोद से छिटककर पानी में गिरी पांच साल की मासूम, एक KM दूर मिला शव
गाड़ी में कितने लोग सवार थे हो रही जांच
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। गाड़ी को नदी से बाहर निकलने के लिए मशीनरी बुलाई गई है। चालक को अस्पताल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।