Himachal Pradesh: ब्यास नदी पार करते मां की गोद से छिटककर पानी में गिरी पांच साल की मासूम, एक KM दूर मिला शव
Kullu Jhula Pul Accident कुल्लू हिमाचल प्रदेश में एक दुखद घटना में एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ अस्थायी झूले पुल से नदी पार करते समय उसकी गोद से एक पांच साल की बच्ची ब्यास नदी में गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। संतुलन बिगड़ने से हुई इस घटना के बाद माँ और दूसरी बेटी को स्थानीय लोगों ने बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। Kullu Jhula Pul Accident, जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसे में पांच साल की मासूम ब्यास नदी में गिर गई। महिला घरूरू (अस्थायी झूला पुल) से नदी को पार कर रही थी, इस दौरान अचानक गोद में ली पांच वर्ष की मासूम बच्ची मां से छिटककर पानी में गिर गई, जिसकी मौत हो गई है। जबकि दूसरी बेटी 10 मिनट रस्सी और मां का हाथ पकड़कर पुल पर ही टिकी रही।
दो बेटियों के साथ मां पुल पार कर रही थी। इस दौरान अचानक संतुलन खोने के कारण एक बेटी नदी में जा गिरी। इसके बाद महिला ने जोर-जोर से आवाज दी और आसपास के लोग एकत्र हुए, तब जाकर मां और एक बेटी को बचाया जा सका। इसके बाद लोगों ने दोनों को पुल से सुरक्षित उतारा।
पानी में गिरी पांच साल की मासूम को बचाने के लिए लोग नदी में तलाश करते रहे। काफी देर बाद घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बच्ची का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: लापरवाही की हद... पहाड़ों में अंधेरे में बस चलाता रहा HRTC चालक, नीचे थी गहरी खाई, VIDEO
दोनों बेटियों के साथ शमशी स्थित घर जा रही थी महिला
महिला रजनी अपनी दो बेटियों पांच वर्षीय परी और 14 वर्षीय वंशिका के साथ जिया से अपने घर शमशी की ओर जा रही थी। इस दौरान घरूरू के पास यह हादसा पेश आया। पांच वर्षीय परी रजनी की गोद में थी, जबकि दूसरी बेटी खुद चल रही थी।
यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: कांगड़ा से दिल्ली जा रही लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अंब में टिप्पर से टक्कर, 35 यात्री थे सवार
हादसे के कारणों की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सका। पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।