Himachal News: रात 11 बजे तक बहन के साथ नाचती-खेलती रही पलक, डेढ़ बजे सांप के डसने से बिगड़ी तबीयत और चली गई नन्ही जान
Himachal News बिलासपुर के भराड़ी में एक 13 वर्षीय लड़की की सर्पदंश से मौत हो गई। पलक नाम की यह लड़की रात को अपनी बहन के साथ हंसी-खुशी से खेल रही थी लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।

जनकराज शर्मा, भराड़ी (बिलासपुर)। Himachal News, जिला बिलासपुर के उपतहसील भराड़ी के तहत डंगार पंचायत के गांव रोपड़ी में सर्पदंश के कारण 13 साल की लड़की की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से पहले पलक रात को करीब 11 बजे तक अपनी बहन के साथ हंसी खुशी के साथ खेल रही थी तथा विभिन्न गानों पर डांस कर रही थी। किसी को क्या पता था कि यह रात सभी के लिए उसके साथ आखिरी रात है। पढ़ने लिखने में होशियार किशोरी को अपनी छोटी बहन के साथ बहुत लगाव था।
रात को दादी, माता-पिता के साथ छोटी बहन को भी यह आभास नहीं था कि हंसती खेलती गुड़िया की सांसें अचानक थम जाएंगी। रात को करीब 11 बजे अपनी दादी के साथ सोई पलक को रात करीब डेढ़ बजे अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसने अपनी दादी को उठाया और दिक्कत बताई। अचानक सांस रुकने की बात सुनकर स्वजन भी घबरा गए और उसे सिविल अस्पताल घुमारवीं ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटी बहन लगा रही दीदी को आवाज
पंचायत डंगार की प्रधान अनीता धीमान ने बताया कि किशोरी को सभी प्यार से पलक कहकर बुलाते थे। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन बार-बार आवाज लगाकर अपनी बहन को बुला रही है, लेकिन उसे कौन समझाए कि अब उसकी बहन कभी न टूटने वाली नींद में सो गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हमीरपुर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर पटवारी के घर से नकदी और आभूषण चोरी
सड़क पर भी घूमने गई थी किशोरी
वहीं पिता सोनी भी अपनी लाडली बेटी को खो जाने से गुमशुम है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि किशोरी रात को सड़क की ओर घूमने गई हुई थी कहीं वहां पर उसे किसी ने काट लिया हो। किशोरी के पांव में किसी जीव के काटने के निशान बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: फॉल आर्मीवर्म के हमले से खतरे में मक्की की फसल, विशेषज्ञों ने बताया किस तरह बचाव करें किसान
सांप नहीं आया पकड़ में
वहीं हादसे के बाद सपेरों को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन कोई सांप नहीं पकड़ा गया है। वहीं पंचायत प्रधान अंजना देवी ने प्रशासन से भी गरीब परिवार की सहायता का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।