Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हमीरपुर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर पटवारी के घर से नकदी और आभूषण चोरी

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हमीरपुर के विकासनगर में एक महिला पटवारी के घर दिनदहाड़े चोरी हुई। चोरों ने 50 हजार रुपये नकद चांदी के सिक्के गहने और घर की चाबियां चुरा लीं। महिला पटवारी शिमला में कार्यरत है और 10 जुलाई को घर आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी का अनुमानित मूल्य 80 से 90 हजार रुपये है।

    Hero Image
    हमीरपुर के विकासनगर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। Himachal Pradesh News, शिमला में कार्यरत एक महिला पटवारी के हमीरपुर स्थित बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाकर नकदी, नकली गहनों व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार को दिनदहाड़े तब घटी जब मकान में कोई मौजूद नहीं था। शिकायत पर सदर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला से घर आई थी महिला पटवारी

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीशा चौहान पत्नी रविन्द्र सिंह चौहान, निवासी हाउस नंबर 144, विकासनगर दडूही ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह राजस्व विभाग में पटवारी है और वर्तमान में शिमला में सेवाएं दे रही हैं। 10 जुलाई को वह शिमला से अपने घर विकासनगर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- Mandi: हाईवे बंद होने पर भटकते हुए रात 12 बजे पहाड़ी पर फंस गए चार पर्यटक, 112 पर कॉल और फिर शुरू हुआ रेस्क्यू

    बाजार से लौटीं तो टूटे मिले ताले

    12 जुलाई को करीब पौने 12 बजे वह कुछ निजी कार्य से हमीरपुर बाजार गईं और दोपहर एक बजे वापस लौटीं। घर का मुख्य द्वार खोलने पर उन्हें अंदर कुछ असामान्य लगा। जब उन्होंने ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो पूजा कक्ष की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, चांदी के सिक्के और कुछ गहने गायब थे।

    यह भी पढ़ें- Kangra बस अड्डे पर रात 11 बजे युवती से छेड़छाड़, विरोध किया तो गुंडे बुला पीड़िता के भाई को पीटा, 6 सिरफिरे पकड़े

    लिफाफे में रखी नकदी और घर व कार की चाबियां भी चोरी

    साथ लगते कमरे से भी लिफाफों में रखी नकदी चोरी हो चुकी थी। इसके अलावा घर की चाबियां और वाहन की चाबियां भी चोरी हो गई हैं। घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला जिससे अंदेशा है कि चोर उसी रास्ते से अंदर घुसे थे। चोरी गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 80 से 90 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: विदेश में रह रहे जीजा से वीडियो कॉल पर बात न की तो महिला के अश्लील फोटो व वीडियो कर दिए Viral