Himachal News: विदेश में रह रहे जीजा से वीडियो कॉल पर बात न की तो महिला के अश्लील फोटो व वीडियो कर दिए Viral
Una News ऊना में एक महिला को उसके रिश्तेदार ने वीडियो कॉल के लिए मजबूर किया। इनकार करने पर उसने अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैला दीं और पति को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, ऊना। जिला ऊना के मैहतपुर पुलिस थाना के तहत पड़ते एक गांव की महिला से विदेश में रहने वाला उसका रिश्तेदार फोन पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर रिश्तेदार ने उसके फोटो व वीडियो के साथ छेडछाड़ कर अश्लील बनाकर उन्हें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इसके अलावा आरोपित ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पीड़िता ने आरोपित रिश्तेदार के खिलाफ मैहतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित राजीव कुमार निवासी कमून डाकघर हंडोला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Shimla News: शिमला में 25 वर्षीय बिलाल ने घर में घुसकर की महिला से छेड़छाड़, बुटीक में काम करता है आरोपित
वीडियो काल पर बात करने का दबाव बना रहा था आरोपित
जानकारी के अनुसार मैहतपुर पुलिस थाना के तहत पड़ते एक गांव की महिला को उसका बहनोई (जीजा) विदेश से फोन कर वीडियो काल करने के लिए दबाव बना रहा था। आरोपित विदेश से महिला को धमका रहा था कि ऐसा न करने पर उसकी फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर देगा। लेकिन महिला ने अपने बहनोई की बात को अनसुना कर दिया और वीडियो काल नहीं की।
यह भी पढ़ें- Kangra News: अपात्र महिला को दिलाया आवास योजना का लाभ, कोर्ट ने पूर्व पंचायत प्रधान को सुनाई एक साल की कैद
महिला के पति को मारने की धमकी भी दी
इसी बात से गुस्साए आरोपित ने महिला के फोटो व वीडियो के साथ छेडछाड़ कर अश्लील बनाकर उसके पति व अन्य रिश्तेदारों को भेजने के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिए। इसके अलावा आरोपित महिला को समाज में बदनाम करने व उसके पति को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पीड़िता ने मैहतपुर पुलिस के पास आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मैहतपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।