Shimla News: शिमला में 25 वर्षीय बिलाल ने घर में घुसकर की महिला से छेड़छाड़, बुटीक में काम करता है आरोपित
Shimla News शिमला के कसुम्पटी बाजार में एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। वहीं बुटीक चलाने वाले बिलाल ने भी अज्ञात लोगों पर दुकान में आकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने एक सप्ताह में गिरफ्तारी की मांग की है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News, शिमला के कसुम्पटी बाजार में महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप पर पुलिस में क्रास मामला दर्ज हुआ है। महिला ने युवक पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं बुटीक चलाने वाले 25 वर्षीय बिलाल ने भी अज्ञात लोगों पर दुकान में आकर पिटाई करने के आरोप लगाकर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवाया है।
एक सप्ताह में गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद देवभूमि संघर्ष समिति ने शुक्रवार को कसुम्पटी बाजार में साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक प्रदर्शन किया। समिति के समन्वयक विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवकों की ओर से हिंदू महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर युवक को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
काम के बहाने में घर में आया था युवक
विजय शर्मा ने बताया कि कसुम्पटी में दो युवक बुटीक का काम करते हैं। वहां की एक महिला इनके लिए घर से कपड़ों की सिलाई करती थी। महिला ने आरोप लगाया कि बीते दिनों कपड़े का काम बताने के बहाने एक युवक ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की। महिला ने छोटा शिमला थाना के तहत आने वाली कसुम्पटी चौकी में शिकायत दी है।
दोनों युवक से दुकान को खाली करवाया जाए
देवभूमि संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि जिस भवन में दोनों युवक बुटीक का काम करते हैं उस दुकान को खाली करवाया जाए। दुकान को खाली नहीं करवाया तो हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे। वहीं छोटा शिमला थाने में 25 वर्षीय बिलाल निवासी कोटगढ़ निवास, डाकघर कसुम्पटी तहसील शिमला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाया कि पांच ,लोगों ने दुकान में घुसकर उन्हें दुकान खाली करने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।