Kangra News: पालमपुर-धर्मशाला सड़क किनारे इक्कू खड्ड में मृत मिली 21 वर्षीय युवती, सुबह हुई थी घर से लापता
Kangra News पालमपुर-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू खड्ड में 21 वर्षीय अदिति का शव मिला। अदिति सुबह से लापता थी जिसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवती मानसिक रूप से बीमार थी।

संवाद सहयोगी, योल (कांगड़ा)। Kangra News, पालमपुर-धर्मशाला मार्ग पर जदरांगल गांव के समीप इक्कू खड्ड में मंगलवार को 21 वर्षीय युवती का शव मिला है। मृत युवती की पहचान अदिति पुत्री जोगिंदर कुमार निवासी डाढ के रूप में हुई है। अदिति मंगलवार सुबह घर से लापता हो गई थी। स्वजन ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला। देर शाम इक्कू खड्ड में युवती का शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शिनाख्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है। पुलिस चौकी योल के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
आत्महत्या मामला : पति, देवर व ननद दो दिन के रिमांड पर भेजे
फतेहपुर। पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पंचायत खटियाड़ में विवाहिता की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए आरोपितों पति, देवर व ननद को पुलिस ने मंगलवार को जवाली न्यायालय में पेश किया और यहां से तीनों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि विवाहिता के पिता रामेश्वर सिंह ने आरोप लगाया था कि बेटी को पति, देवर व ननद अक्सर प्रताड़ित करते थे और इस कारण ही उसने आत्महत्या की है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।