Mandi: हाईवे बंद होने पर भटकते हुए रात 12 बजे पहाड़ी पर फंस गए चार पर्यटक, 112 पर कॉल और फिर शुरू हुआ रेस्क्यू
Himachal Pradesh News मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन के कारण फंसे पर्यटकों को पुलिस ने बचाया। चार मील के पास चार पर्यटक रास्ता भटक गए थे जिनमें पंजाब के तीन और सरकाघाट का एक युवक शामिल था। रात करीब 12 बजे उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। थाना प्रभारी देश राज की टीम ने तीन घंटे के सर्च अभियान के बाद चारों युवकों को सुरक्षित निकाला।

विशाल वर्मा, पंडोह। Himachal Pradesh News, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मंडी-पंडोह मार्ग के चार मील के पास का हिस्सा बंद है, जिससे क्षेत्र में हजारों पर्यटक और सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। जिससे दिल्ली व अन्य शहरों के लिए रवाना होने वाले सैलानियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोग हताशा में जोखिम उठाकर पहाड़ी रास्तों से पैदल मंडी की ओर निकल पड़े।
इसी बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चार लोग जिनमें तीन पंजाब के निवासी और एक सरकाघाट का युवक शामिल था, रास्ता भटककर चार मील की खड़ी और खतरनाक ढांक में फंस गए। अंधेरा घिर चुका था और पहाड़ी का इलाका बेहद जोखिम भरा था। घबराए हुए युवकों ने रात करीब 12 बजे 112 पर काल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: 20 घंटे से ज्यादा समय बीता, मंडी के चार मील में हाईवे पर भूखे-प्यासे वाहनों में फंसे लोग
तीन घंटे के सर्च अभियान के बाद रेस्क्यू किए युवक
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मंडी देशराज टीम के साथ रेस्क्यू के लिए निकल पड़े। घने अंधेरे, फिसलन भरे रास्तों और जानलेवा ढांक के बीच पुलिस ने बहादुरी से सर्च आपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे तक लगातार मशक्कत करने के बाद करीब 3 बजे चारों युवकों को सुरक्षित खोज निकाला और नीचे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची
रेस्क्यू के दौरान कुछ समय बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पुलिस की टीम के साथ मिलकर अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। थाना प्रभारी देश राज ने बताया कि युवकों की जान बचाना प्राथमिकता थी और टीम ने बिना समय गंवाए काम किया।
पर्यटकों ने किया पुलिस का धन्यवाद
फंसे पर्यटकों ने राहत की सांस लेते हुए मंडी पुलिस और विशेष रूप से थाना प्रभारी देश राज व उनकी टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर पुलिस न पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने की संयक बरतने की अपील
थाना प्रभारी देश राज ने जनता से अपील की कि ऐसी स्थिति में संयम बनाए रखें और जान जोखिम में डालकर पहाड़ी रास्तों से पैदल यात्रा न करें। पुलिस हर समय सहायता के लिए तत्पर है, लेकिन नागरिकों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।