VIDEO: हिमाचल में अधिकारी से गाड़ी रोककर धक्कामुक्की, ADM भरमौर का मोबाइल छीना, पुलिस थाने से आधा KM दूरी पर घटना
ADM Bharmour चंबा हिमाचल प्रदेश के भरमौर में एक व्यक्ति ने एडीएम कुलवीर राणा के साथ दुर्व्यवहार किया। नशे में धुत व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज की और हाथापाई पर उतर आया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एडीएम ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सहयोगी, भरमौर। ADM Bharmour, हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में एक व्यक्ति ने एडीएम से धक्का मुक्की कर दी। किसी बात को लेकर तहश में आए शख्स ने एचएएस अधिकारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, व्यक्ति अधिकारी को मारने के लिए आगे बढ़ रहा था, जिसे स्थानीय लोग बीच बचाव कर पकड़ रहे हैं। लेकिन व्यक्ति पूरे जोर से अधिकारी पर हमला करने को आगे बढ़ रहा था। यह सारी घटना पुलिस थाना से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है, लेकिन पुलिस ने अधिकारी की शिकायत के बाद कार्रवाई आरंभ की।
रविवार देर शाम भरमौर में स्थानीय व्यक्ति ने एडीएम कुलवीर राणा की गाड़ी रुकवा कर दुर्व्यवहार किया। एडीएम कार्यालय में कार्य निपटाने के बाद गाड़ी में अपने सरकारी आवास जा रहे थे। चौरासी मंदिर मार्ग पर साडा कांप्लेक्स के समीप नशे में एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोक कर अभद्र व्यवहार किया और गालीगलौज करने लगा। इसकी शिकायत पुलिस थाना भरमौर में करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को ढूंढने में जुट गई।
जिला चंबा के भरमौर में ADM कुलवीर राणा से व्यक्ति ने किया दुर्व्यवहार मोबाइल फ़ोन छीना, कपड़े फटे pic.twitter.com/RGhXCPgxAp
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 14, 2025
पहले भी दुर्व्यवहार कर चुका है व्यक्ति
बताया जा रहा है कि आरोपित वही व्यक्ति है, जो एक बार पहले भी एडीएम कार्यालय में जाकर अनाप-शनाप बोल चुका है। उसी व्यक्ति ने दूसरी बार एडीएम से दुर्व्यवहार किया है। एडीएम ने बताया कि मणिमहेश यात्रा की तैयारियों पर आवश्यक कार्य करने के बाद वह कार्यालय से गाड़ी में सरकारी आवास जा रहे थे। रास्ते में नशे में एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोकी और गालीगलौज करने लगा। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हमीरपुर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर पटवारी के घर से नकदी और आभूषण चोरी
आरोपित हिरासत में लिया
थाना प्रभारी बाबू राम ने कहा कि एडीएम के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खंड विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने कहा कि पुलिस आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।