Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: हिमाचल में अधिकारी से गाड़ी रोककर धक्कामुक्की, ADM भरमौर का मोबाइल छीना, पुलिस थाने से आधा KM दूरी पर घटना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    ADM Bharmour चंबा हिमाचल प्रदेश के भरमौर में एक व्यक्ति ने एडीएम कुलवीर राणा के साथ दुर्व्यवहार किया। नशे में धुत व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज की और हाथापाई पर उतर आया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एडीएम ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    भरमौर में एडीएम कुलवीर राणा के साथ उलझता शख्स।

    संवाद सहयोगी, भरमौर। ADM Bharmour, हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में एक व्यक्ति ने एडीएम से धक्का मुक्की कर दी। किसी बात को लेकर तहश में आए शख्स ने एचएएस अधिकारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, व्यक्ति अधिकारी को मारने के लिए आगे बढ़ रहा था, जिसे स्थानीय लोग बीच बचाव कर पकड़ रहे हैं। लेकिन व्यक्ति पूरे जोर से अधिकारी पर हमला करने को आगे बढ़ रहा था। यह सारी घटना पुलिस थाना से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है, लेकिन पुलिस ने अधिकारी की शिकायत के बाद कार्रवाई आरंभ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार देर शाम भरमौर में स्थानीय व्यक्ति ने एडीएम कुलवीर राणा की गाड़ी रुकवा कर दुर्व्यवहार किया। एडीएम कार्यालय में कार्य निपटाने के बाद गाड़ी में अपने सरकारी आवास जा रहे थे। चौरासी मंदिर मार्ग पर साडा कांप्लेक्स के समीप नशे में एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोक कर अभद्र व्यवहार किया और गालीगलौज करने लगा। इसकी शिकायत पुलिस थाना भरमौर में करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को ढूंढने में जुट गई।

    पहले भी दुर्व्यवहार कर चुका है व्यक्ति

    बताया जा रहा है कि आरोपित वही व्यक्ति है, जो एक बार पहले भी एडीएम कार्यालय में जाकर अनाप-शनाप बोल चुका है। उसी व्यक्ति ने दूसरी बार एडीएम से दुर्व्यवहार किया है। एडीएम ने बताया कि मणिमहेश यात्रा की तैयारियों पर आवश्यक कार्य करने के बाद वह कार्यालय से गाड़ी में सरकारी आवास जा रहे थे। रास्ते में नशे में एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोकी और गालीगलौज करने लगा। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हमीरपुर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर पटवारी के घर से नकदी और आभूषण चोरी

    आरोपित हिरासत में लिया

    थाना प्रभारी बाबू राम ने कहा कि एडीएम के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खंड विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने कहा कि पुलिस आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में नशा तस्करों की 1214 अवैध संपत्तियों की पहचान, 80 सरकारी कर्मचारी भी शामिल