Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, कई छात्राओं ने दी थी शिकायत

    By Jagran News NetworkEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:52 PM (IST)

    नाहन के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में टीजीटी नॉन मेडिकल शिक्षक को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया। दो दर्जन छात्राओं ने लिखित शिकायत में गलत व्यवहार और छूने की बात कही। अभिभावकों ने धरना दिया, पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में छात्रों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को शनिवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षक पर शुक्रवार को छात्राओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। कक्षा आठवीं से दसवीं तक की लगभग 2 दर्जन छात्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्या को एक सामूहिक लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि टीजीटी नॉन मेडिकल अध्यापक द्वारा उनके साथ गंदा व्यवहार करते है और उन्हें गलत तरीके से छूने की शिकायत दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओ ने शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह मामला विद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया और यौन उत्पीड़न समिती के बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे।

    इसी दौरान आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। जिसे की पुलिस टीम ने शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।