Himachal: रात 12 बजे रेस्टोरेंट में घुसा चोर, जेबें भर गई तो बैग ढूंढकर बटोरने लगा कैश, कैमरे में कैद वारदात
Hamirpur News हमीरपुर जिले में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। बड़ू क्षेत्र में सूरज रेस्टोरेंट में अज्ञात चोरों ने रात करीब 1230 बजे खिड़की के रास्ते घुसकर नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में चोर काउंटर से कैश और बैग में पैसे भरते दिखे। रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस से चोरों को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Hamirpur News, जिला हमीरपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी मंदिरों, कभी घरों और अब दुकानों व रेस्टोरेंट्स को भी चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बड़ू क्षेत्र का है, जहां मंगलवार देर रात सूरज रेस्टोरेंट में चोरी की वारदात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है जब अज्ञात चोरों ने सूरज रेस्टोरेंट में घुसकर नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। चोर ने काउंटर पर आकर कैश से जेबें भर लीं। और पैसे डालने को जगह नहीं बची तो उसने रेस्टोरेंट में बैग ढूंढा और उसमें कैश बटोरना शुरू कर दिया। आरोपित कैश सहित अन्य कीमती सामान भी ले गए हैं।
हमीरपुर में चोरी की वारदात cctv कैमरा में कैद pic.twitter.com/EdwHEQIsDh
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 16, 2025
खिड़की के रास्ते अंदर घुसे चोर
रेस्टोरेंट मालिक अशोक धमीजा ने बताया कि चोर खिड़की के रास्ते भीतर दाखिल हुए और गल्ले में रखी नकदी समेत कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता सुबह स्टाफ के पहुंचने पर चला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सड़क पर तड़पती महिला देखी तो विधायक जनक ने कार्यक्रम छोड़ अपनी गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल, VIDEO
चोरों पर तुरंत कार्रवाई की मांग
अशोक धमीजा ने प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाए और पुलिस गश्त को नियमित किया जाए।
यह भी पढ़ें- RERA कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, सरकार की दलील अस्वीकार करते हुए की यह टिप्पणी
चोरी की वारदात से स्थानीय लोग दहशत में
स्थानीय लोगों ने भी चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।