बिहार के बाद हिमाचल की यह सड़क सुर्खियों में, PWD ने रोड बना दिया और बीच में रहने दिए बिजली के 25 खंभे, अब हो रहे हादसे
Electric Pole in Road सिरमौर जिले में पुरुवाला-बद्रीपुर राजमार्ग पर सड़क विस्तारीकरण के दौरान बिजली के खंभे नहीं हटाए गए हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग और बिजली बोर्ड के बीच खंभों को हटाने को लेकर खींचतान चल रही है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

जागरण संवाददाता, नाहन। Electric Pole in Road, बिहार में सड़क के बीचोंबीच पेड़ होने का वीडियो प्रसारित होने के बाद अब हिमाचल में सड़क में बिजली के खंभों का वीडियो प्रसारित हो रहा है। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल का पुरुवाला से बद्रीपुर राजमार्ग सुर्खियों में है। इस सड़क के बीचोंबीच बिजली बोर्ड की 11 व 33 केवी लाइन जा रही है, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। इस सड़क पर लगभग 25 खंभे व दो ट्रांसफार्मर हैं।
लगभग दो माह पहले बिजली के इन खंभों के कारण दो गाड़ियों में चार लोग घायल हो चुके हैं। इस सड़क के विस्तारीकरण का कार्य 20 जून 2024 से चल रहा है, लेकिन खंभे अभी तक नहीं हटाए गए हैं। अब सड़क पूरी पक्की कर दी है। हालात यह हैं कि लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड की खींचतान का खामियाजा जनता भुगत रही है।
जिला सिरमौर में सड़क के बीच में रहने दिए बिजली के खंभे।
इस सड़क पर पुल बनाने का काम अभी चल रहा है। जंबुखाला में उस स्थान पर पुल का काम चल रहा है, जहां पर करीब डेढ़ वर्ष पहले पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी की गाड़ी बरसात के दौरान दलदल में फंस गई थी। इसके बाद सुखराम चौधरी ने इस सड़क के मामले को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष उठाया था। उसके कुछ समय बाद सड़क का टेंडर अवार्ड कर दिया गया। 8.5 किलोमीटर सड़क के लिए छह करोड़ 28 लाख रुपये का अनुमानित लागत बताई है। इसमें चार करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपये का टेंडर काम के लिए अवार्ड हुआ है।
लोक निर्माण विभाग बिजली बोर्ड को लिख चुका है कई पत्र
लोक निर्माण विभाग दो वर्ष से बिजली बोर्ड को इन खंभों को हटाने के लिए कई पत्र लिख चुका है। बिजली बोर्ड ने खंभों को हटाने के लिए लगभग 40 लाख रुपये का एस्टीमेट दिया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने राशि कुछ कम करने के लिए पत्र लिखे हैं। बिजली बोर्ड ने साढ़े तीन लाख रुपये का एस्टीमेट बिजली के तारों को बदलने का दिया है।
क्या कहते हैं दोनों विभागों के अधिकारी
पुरुवाला से बद्रीपुर सड़क से बिजली के खंभे हटाने के लिए विद्युत बोर्ड से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। विद्युत बोर्ड ने 40 लाख और साढ़े तीन लाख रुपये का एस्टीमेट दिया है। 10 दिन पहले ही साढ़े तीन लाख रुपये ट्रेजरी में जमा करवाए हैं।
-योगेश वर्मा, सहायक अभियंता, सबडिवीजन एक लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब।
लोक निर्माण विभाग जब तक इन खंभों व दो डीटीआर ट्रांसफर करने के लिए 40 लाख रुपये जमा नहीं करवाएगा तब तक पोल शिफ्ट नहीं होंगे। पहले ये खंभे सड़क के किनारे थे। सड़क चौड़ी होने के बाद बीच में आए हैं।
-वीरेंद्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत बोर्ड जिला सिरमौर।
यह भी पढ़ें- RERA कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, सरकार की दलील अस्वीकार करते हुए की यह टिप्पणी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।