Himachal Pradesh: सड़क पर तड़पती महिला देखी तो विधायक जनक ने कार्यक्रम छोड़ अपनी गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल, VIDEO
MLA Dr Janak Raj चंबा में भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने एक घायल महिला को सड़क किनारे तड़पता देख अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने मानवता दिखाते हुए महिला को प्राथमिक उपचार दिया और समय पर अस्पताल पहुँचाया। डॉ. जनक राज के इस कार्य की स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।

जागरण संवाददाता, चंबा। MLA Dr Janak Raj, वक्त चाहे कितना भी अहम क्यों न हो, अगर दिल में सेवा की भावना हो तो इंसानियत सबसे ऊपर होती है। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है भरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा. जनक राज ने। घटना बुधवार की है, जब चंबा के परेल क्षेत्र में एक पिकअप जीप और बाइक की जोरदार टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
संयोगवश उसी समय विधायक डा. जनक किसी आवश्यक कार्यवश वहां से गुजर रहे थे। जैसे ही उन्होंने घायल महिला को सड़क किनारे तड़पता देखा, उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काफिला रोका और मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल महिला को स्वयं अपनी गाड़ी में डालकर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही प्राथमिक उपचार भी दिया।
सड़क हादसे में घायल महिला को विधायक जनक राज ने अपनी गाड़ी में पहुंचाया चंबा अस्पताल... pic.twitter.com/rFlhFq4JJc
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 16, 2025
कार्यक्रम को एक तरफ रखते हुए की महिला की मदद
डा. जनक राज ने यह कार्य अपने व्यस्त कार्यक्रम को एक तरफ रखते हुए किया। उन्होंने पहले महिला को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई और तब जाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। उनका यह मानवीय और संवेदनशील कदम न केवल एक दुर्घटनाग्रस्त महिला की जान बचाने में मददगार बना।
यह भी पढ़ें- हिमाचली कलाकारों ने समझा आपदा में अपनो का दर्द, हंसराज रघुवंशी ने दिए 11 लाख रुपये तो इन नामी चेहरों ने भी की मदद
विधायक के कार्य की सराहना कर रहे लोग
उन्हाेंने यह भी साबित किया कि जनप्रतिनिधि यदि चाहें तो जनसेवा केवल मंचों या भाषणों से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से भी कर सकते हैं।स्थानीय लोगों और इंटरनेट मीडिया पर डा. जनक राज के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। लोग उन्हें एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और संवेदनशील इंसान के रूप में देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला में NHAI अधिकारियों की पिटाई मामले में गडकरी और CM Sukhu के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा
मैंने जो किया, वह एक इंसान और जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य था। जब मैंने महिला को घायल अवस्था में देखा तो देर किए बिना उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मेरे लिए उस समय सबसे जरूरी उसकी जान बचाना था, न कि मेरा कोई व्यक्तिगत कार्य। जनसेवा का असली मतलब ही जरूरतमंद की मदद करना है। मैं हमेशा यही प्रयास करूंगा कि लोगों की सेवा प्राथमिकता रहे।
-डा. जनक राज, विधायक, भरमौर।
यह भी पढ़ें- Bhubhu Jot Tunnel: चीन-पाकिस्तान सीमा तक आसान होगी सेना की राह, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, इतने KM कम होगी दूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।