हिमाचली कलाकारों ने समझा आपदा में अपनो का दर्द, हंसराज रघुवंशी ने दिए 11 लाख रुपये तो इन नामी चेहरों ने भी की मदद
Himachal Artist Help In Disaster हिमाचल में आपदा के समय ममता भारद्वाज और कुलदीप शर्मा जैसे कलाकारों ने राहत सामग्री प्रदान की। गायक हंसराज रघुवंशी ने प्रभावित परिवारों को 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जिससे उन्हें घर बनाने में सहायता मिल सके। मंडी के ड्राइविंग स्कूलों ने भी 51000 रुपये की राहत राशि दी।

मुकेश मेहरा, मंडी। Himachal Artist Help In Disaster, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने आपदा में अपनों का दर्द समझा है। देशभर में नाम कमा चुके प्रदेश के गायक हंसराज रघुवंशी सहित अन्य कलाकार भी आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आए हैं। स्टार नाइटों से लाखों रुपये लेकर जाने वाले बालीवुड व पंजाबी गायकों ने जहां आपदा की घड़ी दो शब्द भी नहीं कहे तो वहीं हिमाचली कलाकारों ने यह साबित कर दिया दुख की घड़ी में अपने ही काम आते हैं।
सराज में आई आपदा में जिस तरह से पहाड़ी गायक ममता भारद्वाज, कुलदीप शर्मा और हंसराज रघुवंशी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए उसकी हर हिमाचली तारीफ कर रहा है। सबका तर्क था कि इस आपदा की घड़ी में पंजाबी गायक कहां हैं, किसी ने एक पोस्ट तक नहीं डाली।
कुलदीप और ममता ने दिया सामान, रघुवंशी ने 11 लाख
सराज में भयंकर आपदा के बाद ममता भारद्वाज और कुलदीप शर्मा ने कपड़े, चप्पलें, राशन, कंबल, रजाइयां आदि आपदा प्रभावित लोगों को मुहैया करवाए। वहीं, मंगलवार को हंसराज रघुवंशी ने 12 परिवार को 11 लाख रुपये की राशि के चेक आवंटित कर सबका दिल जीत लिया।
इन परिवारों को दी मदद
हंसराज रघुवंशी ने कहा कि इस समय लोगों को घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत है और मेरा यह छोटा सा प्रयास है, जिससे इनके घर बनाने में मदद मिल सके। हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी काेमल सकलानी ने आपदा प्रभावित मीना कुमारी, भीमा देवी, रीता देवी, पुष्पा देवी, गिरधर, एम.देवी, हितेश कुमार, रुकमणी, कालू देवी, पविंद्र कुमार, भेरवा देवी, हंसराज को यह एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक भेंट किए।
यह भी पढ़ें- शिमला में NHAI अधिकारियों की पिटाई मामले में गडकरी और CM Sukhu के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा
नौ ड्राइविंग स्कूलों ने दिए 51000 रुपये
आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मंडी के नौ ड्राइविंग स्कूलों के संचालकों ने आरटीओ मंडी नवीन शर्मा के माध्यम से उपायुक्त को 51000 रुपये की राहत राशि का चैक प्रदान किया। आरटीओ नवीन शर्मा ने कहा कि ड्राइविंग स्कूल संचालकों ने अपनी तरफ से यह पहल की है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।