Himachal News: घर पर आए समधी से विवाद के बाद पूर्व सैनिक ने मार ली खुद को गोली, सिर के आरपार हुई
Ex Servicemen Suicide Shahpur हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर में एक 70 वर्षीय पूर्व सैनिक ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को गोली मार ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, शाहपुर (कांगड़ा)। Ex Servicemen Suicide Shahpur, शाहपुर थाना के अंतर्गत एक 70 वर्षीय पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मारकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि समधी के साथ विवाद के कारण पूर्व सैनिक ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है गोली उनके सिर के आर पार हो गई। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि भजन दास निवासी रेहलू किला के परिवार में समधी के साथ कुछ समय से तनाव चल रहा था, जिसके कारण वह शनिवार को उनके घर आए हुए थे।
वह घर से लगभग 50 मीटर दूर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इतने में भजन दास उठा और यह कहकर कि मैं थोड़ी देर में आता हूं घर के अंदर चला गया। इसके बाद उसने घर में अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि यह घटना लगभग सुबह 11 के आसपास की है।
यह भी पढ़ें- Himachal: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहता था पर नहीं कर पाया और लगा लिया फंदा
कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद
उन्होंने बताया कि उसने कमरे में एक सुसाइड नोट भी लिखा और उसके बाद अपने सिर पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जो कि सिर के आर-पार हो गई। थाना प्रभारी ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने गहराई से बंदूक की व अन्य छानबीन की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस बात का अभी खुलासा नहीं किया जा सकता कि उसने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा है, क्योंकि यह अभी जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान होने पर पुलिस गहराई से मामले की जांच करेगी और जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।