Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहता था पर नहीं कर पाया और लगा लिया फंदा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    Bilaspur HP News हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं के एक 31 वर्षीय युवक शशि चड्ढा ने अपनी दुकान में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। वह जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था पर नहीं कर पाया। युवक ने अपनी मां को मंदिर भेजकर दुकान में फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का स्वभाव शालीन बताया जा रहा है।

    Hero Image
    जिला बिलासपुर के घुमारवीं में एक दुकानदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, बम्म (बिलासपुर)। Bilaspur HP News, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगा लिया। जीवन में कुछ खास न करने पाने के कारण परेशान चल रहे घुमारवीं उपमंडल की हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। 31 वर्षीय शशि चड्ढा घर के पास ही किराने की दुकान करता था। युवक ने सुबह 6:30 बजे के करीब दुकान के अंदर छत के साथ गले में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें मुख्य बात सामने यही आई है कि वह जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था, लेकिन कुछ नहीं कर पाया। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक जीवन में संघर्ष को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- Hamirpur News: हमीरपुर के भोरंज में फिसलकर ढलान में गिरी बाइक, 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    मां को मंदिर भेजा और दुकान में लगा लिया फंदा

    युवक का छोटा भाई विदेश में नौकरी करता है तथा वह घर में मां के साथ ही रहता था। युवक ने अपनी मां को नजदीकी किसी मंदिर में भेजा था। युवक की मां थोड़ी देर बाद मंदिर से लौटी और दुकान के बंद शटर को उठाया तो देखा कि शशि ने खुदकुशी कर ली थी। शोर मचाने पर नजदीकी गांववासी पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

    बेहद शालीन था युवक का स्वभाव

    पुलिस थाना भराड़ी की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। पंचायत प्रधान हटवाड़ राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि युवक की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है। इस दुख की घड़ी में समस्त पंचायत युवक के स्वजन के साथ है। युवक का स्वभाव बेहद शालीन व सभ्य था।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के लोग 75 रुपये किराये में पहुंच सकेंगे हरिद्वार, अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू, जान लीजिए टाइमिंग

    महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

    घुमारवीं। घुमारवीं थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने तुरंत उसको क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला के जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी चंद्र पाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner