Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के लोग 75 रुपये किराये में पहुंच सकेंगे हरिद्वार, अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू, जान लीजिए टाइमिंग

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    Haridwar to Una Train ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए रेल सेवा शुरू हो गई है। सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन से इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। यह रेलगाड़ी अंब से दोपहर 134 बजे चलेगी और यात्री 75 रुपये में हरिद्वार पहुंच सकेंगे।

    Hero Image
    ऊना में अंब अंदौरा से हरिद्वार ट्रेन को हरी झंडी देते सांसद अनुराग ठाकुर।

    जागरण टीम, अंब (ऊना) । Haridwar to Una Train, हिमाचल प्रदेश के लोग अब अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से हरिद्वार का सफर कर सकेंगे। जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के चलते अंब से हरिद्वार के लिए रेल सेवा शुरू कर दी है। शनिवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन से इस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमू ट्रेन संख्या 64511/64512 का रेलवे प्रशासन ने विस्तार करते हुए अंब-अंदौरा से चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी अंब से दोपहर 1:34 बजे चलेगी। लोग इस यात्री रेलगाड़ी में 75 रुपये में अंब से हरिद्वार पहुंच सकेंगे।

    पहले यह सेल सेवा अंब-अंदौरा स्टेशन से हरिद्वार के लिए सात जुलाई से शुरू होने थी, लेकिन कुछ तकनीकी और परिचालन संबंधी कारणों के चलते इस रेल सेवा को टालना पड़ा था, जिससे क्षेत्रवासियों में निराशा थी।

    चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक बलबीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शाम मिन्हास और अन्य कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा सांसद अनुराग ठाकुर के समक्ष उठाया। अनुराग ठाकुर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और रेल सेवा बहाल करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

    ऊना रेलवे स्टेशन का हिमाचली संस्कृति के अनुरूप हो सुंदरीकरण

    सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन को हिमाचली कला संस्कृति व सौंदर्यबोध के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिए। स्टेशन के प्रवेश व निकास बिंदु, जन सुविधाएं, कैंटीन, शौचालय आदि की स्थिति सुधारने के साथ पार्किंग व्यवस्था के लिए अगले 30 वर्षों की यातायात संभावनाओं पर आधारित विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पति की मौत के बाद महिला ने कर ली दूसरी शादी, पौत्र की सही देखभाल न होने पर कोर्ट पहुंची दादी, अब आया यह फैसला

    हिमाचल एक्सप्रेस में जोड़े जाएं नए कोच

    सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना से चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में मार्च 2026 से पहले सभी नए कोच जोड़े जाएं और यहां से संचालित सभी ट्रेनों में शौचालय सुविधाएं सुनिश्चित हों।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh के नए वन बल प्रमुख की दौड़ में बिहार और हिमाचल के दो अधिकारी, समीर रस्तोगी होंगे सेवानिवृत्त

    comedy show banner
    comedy show banner