Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh के नए वन बल प्रमुख की दौड़ में बिहार और हिमाचल के दो अधिकारी, समीर रस्तोगी होंगे सेवानिवृत्त

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    Himachal Forest Force Chief हिमाचल प्रदेश वन विभाग में नए वन बल प्रमुख की नियुक्ति के लिए अधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। वर्तमान प्रमुख समीर रस्तोगी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस पद के लिए अमिताभ गौतम और संजय सूद प्रमुख दावेदार हैं। अमिताभ गौतम वरिष्ठ हैं लेकिन जल्द ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे जबकि संजय सूद का कार्यकाल लंबा है।

    Hero Image
    आइइएफएस अधिकारी अमिताभ गौतम और संजय सूद।

    अनिल ठाकुर, शिमला। Himachal Forest Force Chief, हिमाचल प्रदेश वन विभाग के नए वन बल प्रमुख (हाफ) के लिए अधिकारियों में जोड़तोड़ शुरू हो गई है। वर्तमान वन बल प्रमुख 1988 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी समीर रस्तोगी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह विभाग के 41वें मुखिया हैं। वन बल प्रमुख की कुर्सी की दौड़ में दो अधिकारियों के नाम सबसे आगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पीसीसीएफ वन्य प्राणी प्रभाग अमिताभ गौतम 1989 बैच के आइएफएस अधिकारी हैं। दूसरे हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं 1993 बैच के आइएसएफ अधिकारी संजय सूद हैं।

    अमिताभ गौतम बिहार से जबकि संजय सूद हिमाचल के ज्वालामुखी से संबंध रखते हैं। प्रदेश सरकार चाहे तो हिमाचली अधिकारी को इस पद पर तैनाती दे सकती है। हालांकि अमिताभ गौतम संजय सूद से वरिष्ठ हैं लेकिन वह इस साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भिक्षावृति पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा शपथ पत्र, DGP सहित इन विभागों से जवाब तलब

    अमिताभ गौतम चार महीने बाद हो जाएंगे सेवानिवृत्त

    सरकार यदि अमिताभ गौतम को हाफ के पद पर नियुक्त करती है तो वह चार महीने के लिए ही विभाग के मुखिया बनेंगे। वहीं, प्रदेश सरकार ने वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला लिया मगर अभी तक स्थानांतरित नहीं हुआ है। न ही अमिताभ गौतम ने धर्मशाला में पदभार संभाला है। फिलहाल मामला न्यायालय के विचाराधीन है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

    सरकार ने पहले भी सौंपा था जूनियर अधिकारी को कार्यभार

    वहीं, संजय सूद 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनके कार्यकाल की अवधि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें वन विभाग के नए मुखिया का अतिरिक्त कार्यभार दे सकती है। इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने जूनियर अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। सरकार ने पीसीसीएफ रैंक के अधिकारी पवनेश कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था और वह सेवानिवृत्त भी हो गए।

    यह भी पढ़ें- Chamba Accident: चंबा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन, पति-पत्नी की हालत नाजुक

    comedy show banner
    comedy show banner