Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Accident: चंबा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन, पति-पत्नी की हालत नाजुक

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    Chamba Road Accident चंबा में एक दुखद घटना में घर लौट रहे एक दंपती की गाड़ी तीसा मार्ग पर मंधुवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को बाहर निकाला। पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उसे टांडा रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    चंबा के तीसा में खाई में गिरी कार से घायलों को रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी व स्थानीय लोग।

    संवाद सहयोगी, नकरोड़ (चंबा)। Chamba Road Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है।चंबा से घर लौट रहे एक दंपती की गाड़ी शुक्रवार रात हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना रात करीब 9 बजे चुराह क्षेत्र के मंधुवाड़ के समीप पेश आई, जब वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही एसडीएम चुराह, थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार, और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। अंधेरे और खतरनाक भू-भाग के बावजूद लगभग दो घंटे तक चले सर्च और रेस्क्यू आपरेशन के बाद घायल दंपती को गहरी खाई से बाहर निकाला गया।

    चंबा के तीसा खाई से घायलों को रेस्क्यू करते पुलिस जवान व स्थानीय लोग। 

    घायल पत्नी को किया टांडा रेफर

    घायलों की पहचान हेम राज और उनकी पत्नी ललिता कुमारी गांव चिल्ली डाकघर थल्ली, तहसील चुराह के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया, जहां हेम राज को उपचार दिया जा रहा है, वहीं उसकी पत्नी ललिता कुमारी की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे  मेडिकल कॉलेज, टांडा रेफर कर दिया है।

    गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद निकाले घायल

    बताया जा रहा है कि गाड़ी सड़क से फिसलकर सीधी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। राहत कार्यों में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय सहयोग से समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाना संभव हो सका। 

    चंबा के तीसा में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर से बांधता पुलिस कर्मचारी। जगरण 

    यह भी पढ़ें- NHM के तहत दिए 521 करोड़ रुपये के खर्च की जांच करे केंद्र, हिमाचल हाई कोर्ट ने दिए आदेश

    पुलिस कर रही हादसे की जांच

    थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जांच को निष्पक्ष रूप से पूरा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भिक्षावृति पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा शपथ पत्र, DGP सहित इन विभागों से जवाब तलब

    comedy show banner
    comedy show banner