Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: हमीरपुर के भोरंज में फिसलकर ढलान में गिरी बाइक, 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    Hamirpur News हमीरपुर के भोरंज में मझौह-डाडू संपर्क मार्ग पर एक दुखद दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 40 वर्षीय कपिल देव की बाइक अनियंत्रित होकर खैर के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार के ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र में हुआ बाइक हादसा।

    रवि ठाकुर, हमीरपुर। Hamirpur News, जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत मझौह-डाडू संपर्क मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक अनियंत्रित होकर ढलान में फिसल गई और खैर के पेड़ से जा टकराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना ग्राम पंचायत धीरड़ के जंगल क्षेत्र के पास हुई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कपिल देव, पुत्र बसन्त राम, निवासी मझौह, डाकघर नगरोटा गाज़ियां, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- Chamba Accident: चंबा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन, पति-पत्नी की हालत नाजुक

    लुढ़कती हुई व्यक्ति के ऊपर आ गिरी बाइक

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक एचआर 10 डब्लयू 4179 अचानक सड़क पर फिसल गई और ढलान में लुढ़कती हुई खैर के वृक्ष से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पलटकर कपिल के ऊपर जा गिरी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

    पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

    सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या संदेहजनक स्थिति सामने नहीं आई है। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के अंतर्गत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भिक्षावृति पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा शपथ पत्र, DGP सहित इन विभागों से जवाब तलब

    comedy show banner
    comedy show banner