Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य तकनीकी कर्मचारियों के मानदेय में की बढ़ोतरी, 11,900 रुपये तक की वृद्धि

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:57 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु तकनीकी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। ऑपरेशन थिएटर सहायकों का मानदेय 25000 रुपये और रेडियोग्राफर व एक्स-रे तकनीशियनों का मानदेय लगभग दोगुना कर दिया गया है। सरकार ने प्रशिक्षण सीटें भी बढ़ाई हैं ताकि रिक्त पदों को भरा जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इससे तकनीकी कर्मियों की भर्ती हो सकेगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। स्वास्थ्य संस्थानों में बड़े स्तर पर तकनीकी कर्मचारियों की रिक्तियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपरेशन थियेटर सहायकों का मासिक मानदेय 17820 रुपये से 25000 रुपये कर दिया है। ऐसे में प्रतिमाह 7180 रुपये बढ़ाया गया है। रेडियोग्राफर और एक्स-रे तकनीशियन का मानदेय लगभग दोगुना किया गया है। पहले 13100 रुपये था, इसे बढ़ाकर प्रति माह 25000 रुपये कर दिया गया है। इनके मानदेय में 11,900 रुपये की वृद्धि की गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में लगातार चार दिन होगी मंत्रिमंडल बैठक, जॉब ट्रेनी नीति में संशोधन सहित ये बड़े निर्णय संभव

    आपरेशन थियेटर सहायक के 226 पद रिक्त 

    प्रदेश में आपरेशन थियेटर सहायकों के 382 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 226 पद रिक्त हैं, जबकि रेडियोग्राफर एवं एक्स-रे तकनीशियनों के 282 स्वीकृत पदों में से 129 पद रिक्त हैं। कम मानदेय के कारण तकनीकी विशेषज्ञ सरकारी सेवा में नहीं आ रहे थे। ऐसे में मानदेय बढ़ने के बाद अब स्वास्थ्य संस्थानों में तकनीकी सहायकों के आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- सराज में मंत्री की मौजूदगी में जनता से दुर्व्यवहार, पूर्व BJP अध्यक्ष की सरकार को खरी-खरी, ...राजा के ग्रह खराब, बदलने की जरूरत

    प्रशिक्षण सीटें बढ़ाई गईं

    वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण सीटें बहुत कम थीं। अब राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला और डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में तकनीशियन कोर्स की सीटें भी बढ़ाई है।

    यह भी पढ़ें- मंत्री जगत सिंह नेगी के विरुद्ध प्रदर्शन पर 66 लोगों के खिलाफ FIR, घर पर पार्टी कार्यालय चलाने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता भी नामजद

    तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों के पद भरे जाएंगे

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किए जाने से अब तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों के पदों को भरा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने दिव्यांग को 87.60 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश, 2012 का सड़क दुर्घटना का है मामला