Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: एनएचएआई का ट्रायल सफल, 15 अगस्त से चलेगा वार्षिक टोल पास, जान लीजिए नियम व प्रक्रिया

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:46 PM (IST)

    Himachal Pradesh News 15 अगस्त से मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर वार्षिक टोल पास शुरू होगा। NHAI ने ट्रायल पूरा कर लिया है। मंडी और कुल्लू में बलोह टकोली और ...और पढ़ें

    15 अगस्त से वार्षिक टोल पास बन सकेगा। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, मंडी। केंद्र सरकार की ओर से 15 अगस्त से आरंभ किए जाने वाली वार्षिक टोल पास के लिए मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। इसका ट्रायल भी सफल रहा है। मंडी और कुल्लू जिला में तीन टोल बैरियर बनाए गए हैं। यह बलोह, टकोली और कुल्लू के डोभीनाला में स्थित हैं। हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा और बिलासपुर में भी फोरलेन पर टोल प्लाजा चल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में बलाह टोल प्लाजा पर ही गैर व्यवसायिक वाहनों का 115 रुपये जाने और आने जाने पर 175 रुपये का टोल कटता है, जबकि मासिक पास 3835 रुपये है। ऐसे में 3000 रुपये का पास बनने पर 835 रुपये की बचत तो सीधे तौर पर होगी। 3000 रुपये में 200 ट्रिप की सुविधा मिलेगी। निजी वाहन चालकों के लिए यह राहत है। 

    खत्म होने पर दोबारा बनेगा पास, उसी समय से होगी समयावधि

    यह फास्ट टैग एनुअल पास अगर एक वर्ष के बीच में ही खत्म हो जाता है तो वाहन चालकों को इसे दोबारा बनाना पड़ेगा और उसकी समयावधि भी उसी समय से आरंभ होगी। एनएचएआई के अधिकारियों की माने तो 15 अगस्त से इसे आरंभ कर दिया जाएगा। पूर्व में इस फास्ट टैग के ट्रायल भी सफल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रात साढ़े 12 बजे हाईवे पर चलते ट्रक से महिला को फेंका, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो वायरल

    15 अगस्त से करेंगे शुरुआत : वरुण

    एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक वरुण चारी ने बताया कि 15 अगस्त से वार्षिक टोल पास की सुविधा आरंभ करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: बेटों के नाम हुई संपत्ति तो घर से निकाला वृद्ध पिता, कोर्ट की टिप्पणी- बुजुर्ग की देखभाल कानूनी नहीं नैतिक जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- Himachal: व्यक्ति ने पत्नी के सैलून में काम करने वाली महिला से शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, जमानत पर कोर्ट ने सुनाई खरी-खरी