Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi: आपदा में माता-पिता को खोने वाली 11 माह की नीतिका के लिए महिला SDM बनी मददगार, बैंक खाता खोला, DC संरक्षक बने

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    Mandi Cloudburst मंडी में आपदा के कारण अनाथ हुई 11 महीने की नीतिका के लिए एसडीएम स्मृतिका नेगी ने बैंक खाता खुलवाया है। उपायुक्त मंडी बच्ची के संरक्षक बने हैं। खाते में आने वाली राशि की एफडी की जाएगी जिसे 18 साल की उम्र के बाद ही निकाला जा सकेगा। प्रशासन द्वारा दी जाने वाली राहत राशि भी इसी खाते में जमा होगी।

    Hero Image
    एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और 11 माह की मासूम नीतिका।

    जागरण संवाददाता, मंडी। जिला मंडी में 30 जून को आई आपदा में अपने माता-पिता व दादी को खो चुकी 11 महीने की नीतिका के उपायुक्त संरक्षक बने हैं। एसडीएम बल्ह स्मृतिका ने नीतिका के बैंक खाते खुलवा दिए हैं। नीतिका के पिता परवाड़ा के रहने वाले रमेश कुमार व उनकी पत्नी व मां बाढ़ की चपेट में आ गए थे। बच्ची के पिता का शव मिल चुका है और मां व दादी लापता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतिका के बारे में जब एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को पता चला तो उन्होंने मदद करने का बीड़ा उठाया। बच्ची की मदद के लिए लगातार आ रहे संदेशों को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसका अलग से बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया। इसके तहत बच्ची का संरक्षक उपायुक्त मंडी को बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: सराज में राहत कार्यों के लिए सात करोड़ रुपये, सुंदरनगर में चलेगा हार्टिकल्चर कालेज, CM के फैसले

    साथ ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ खाते को अटैच किया गया है। इसके खाते में पहले दो महीने में जो भी राशि आएगी, उसकी एफडी जिला प्रशासन कर देगा। इसके बाद 18 साल की उम्र के होने पर नीतिका के पैसे उस समय के उपायुक्त के हस्ताक्षर होने के बाद ही खाते से निकलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: राहत शिविर में पहुंचे CM से बच्चों ने पूछा स्कूल कब खुलेंगे, सुक्खू ने DC को दे दिया निर्देश

    प्रशासन की राहत राशि भी बच्ची के खाते में जाएगी

    अब तक जो राहत राशि स्वजन को मिली है व आगामी समय में जो भी प्रशासन की ओर से राहत राशि जारी होगी, वह भी इन्हीं खातो में जाएगी। नीतिका अभी अपनी बुआ के पास है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: मंडी में 10 दिन से सड़कें बंद, बीमार व घायलों तक दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन बना मददगार, VIDEO

    एसडीएम ने खुलवाए दो बैंक खाते

    एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि नीतिका का एक बैंक खाता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में है, जिसका खाता नंबर 31710129093 और आइएफएससी कोड बैंक से बैंक राशि भेजने के लिए एचपीएससी0000317 और आनलाइन भेजने के लिए एचपीएससी 0000438 है। वहीं, दूसरा खाता पंजाब नेशनल बैंक में खोला गया है, इसकी खाता संख्या 0311000109067745 और आइएफएससी कोड पीयूएनबी 0031100 रहेगा। उन्होंने लोगों से नीतिका की अधिक से अधिक सहायता करने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: आपदा में दूसरों का दर्द बांटते रहे Jairam Thakur, 10 दिन बाद गांव पहुंचे तो जर्जर मिला घर

    comedy show banner
    comedy show banner