Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: मंडी में 10 दिन से सड़कें बंद, बीमार व घायलों तक दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन बना मददगार, VIDEO

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:08 PM (IST)

    Mandi Cloudburst मंडी में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में 138 सड़कें बंद हैं। एसडीआरएफ ड्रोन के माध्यम से दवाइयां पहुंचा रहा है। बखरोल और खमरोल गांवों में सैनेटरी पैड सर्दी-जुकाम की दवाएं और दर्द निवारक मलहम भेजे गए। थुनाग मिनी सचिवालय से ड्रोन को उड़ाया गया। लेहनकटेरा लठियार बगस्याड़ शिल्लीबाहगी में भी ड्रोन से दवाएं पहुंचाई गईं। एसडीआरएफ लोगों तक दवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    सराज में बादल फटने से बही सड़क व ड्रोन से दवाएं भेजते एसडीआरएफ जवान।

    मुकेश मेहरा, मंडी। Mandi Cloudburst, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज में आई त्रासदी के बाद हालात सामान्य नहीं हुए हैं। जिला में अभी भी 138 सड़कें बंद हैं, ऐसे में जरूरी सामान लोगों का तक पहुंचाना आसान नहीं है। सराज के कई गांवों में अभी तक सड़क सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे क्षेत्र में दवाएं व अन्य जरूरी सामान सहित राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। लोगों को राहत देने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ) ड्रोन की मदद ले रहा है। वीरवार को सराज के बखरोल और खमरोल गांव में ड्रोन के जरिए ही बाक्स में सामान भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीआरएफ व पुलिस जवानों ने चलाया अभियान

    एसडीआएफ के हेड कांस्टेबल नवीन कांस्टेबल राजेश गुलेरिया और मंडी पुलिस के आरक्षी वीनश और योगेश कुमार इस पूरे अभियान को अंजाम दे रहे हैं। ड्रोन को सुबह थुनाग मिनी सचिवालय की छत से उड़ाया गया।

    यह भी पढ़ें- आपदा के बीच थुनाग से 50 KM दूर चैलचौक में हार्टिकल्चर कालेज की कक्षाएं लगाने की तैयारी, उस रात भागकर बचाई थी जान

    बाक्स में सैनेटरी पैड, सर्दी-जुकाम व अन्य दवाएं रहीं शामिल

    इसमें जोड़े गए बाक्स में सैनेटरी पैड, सर्दी-जुकाम और दर्द निवारक दवाओं के साथ जख्मों पर लगने वाले मलहम भेजे गए। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ लोग बीमार हैं। ऐसे में तुरंत प्रभाव से एसडीआरएफ की टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई और दवाओं का एक बाक्स बनाकर टीम के सदस्यों ने ड्रोन के जरिये भेजा।

    यह भी पढ़ें- आपदा में भी नहीं दिखा राजनीतिक शिष्टाचार, सड़क किनारे बात कर रहे थे Nadda, सामने से गुजर गया CM का काफिला, VIDEO

    15 मिनट में चला अभियान, इन गांवों में भी पहुंचाई दवाएं

    यह ड्रोन साढ़े तीन किलोमीटर का हवाई सफर कर बखरोल पहुंचा और दवाएं छोड़कर वापस आ गया। करीब 15 मिनट में पूरा अभियान हुआ। इसके अलावा लेहनकटेरा, लठियार, बगस्याड़, शिल्लीबाहगी में भी ड्रोन के जरिये दवाएं पहुंचाई गई हैं। प्रशासन का कहना है कि आगे भी लोगों तक दवाएं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: बाढ़ में बह गए लोगों के परिवार से मिले JP Nadda, विशेष राहत पैकेज पर भी कही बड़ी बात

    comedy show banner
    comedy show banner