Mandi Cloudburst: राहत शिविर में पहुंचे CM से बच्चों ने पूछा स्कूल कब खुलेंगे, सुक्खू ने DC को दे दिया निर्देश
CM Sukhu मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराज विधानसभा क्षेत्र के अनाह गांव में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की। राहत शिविर में बच्चों ने उनसे स्कूल खुलने के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से स्कूलों को जल्द खोलने की व्यवस्था करने को कहा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। बच्चों ने शिविर में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया पर घर जाने की इच्छा व्यक्त की।

जागरण संवाददाता, मंडी। CM Sukhu, आपदा के बाद टूटे घर, बिखरे सपने और अस्थायी राहत शिविरों में जीवन… ऐसे में जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के अनाह गांव पहुंचे, तो वहां के बच्चों ने उनसे सबसे मासूम और सच्चा प्रश्न पूछा कि हमारे स्कूल कब खुलेंगे? मुख्यमंत्री जलशक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर स्थित राहत शिविर पहुंचे, तो उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल जाना और शिविर में रह रहे बच्चों के साथ दोपहर का भोजन भी साझा किया। उन्होंने बच्चों से उनके घरों के बारे में पूछा, तो एक बच्चा तपाक से बोल पड़ा कि हमारा स्कूल कब खुलेगा? मुख्यमंत्री यह सुनते ही मुस्कराए और तुरंत उपायुक्त अपूर्व देवगन से पूछा कि स्कूल कब तक बंद रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 14 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के निर्देश हैं, क्योंकि क्षेत्र में कई जगहों पर रास्ते व भवन क्षतिग्रस्त हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्थिति की समीक्षा कर बच्चों की पढ़ाई शुरू करने की हरसंभव व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा कि क्या वह स्कूल जाना चाहते हैं, तो सभी ने एक स्वर में हां कहा। बच्चों के जोश को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द स्कूल खोल दिए जाएंगे, पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।
यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: सराज में राहत कार्यों के लिए सात करोड़ रुपये, सुंदरनगर में चलेगा हार्टिकल्चर कालेज, CM के फैसले
बच्चे बोले, घर की याद आती है
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों से राहत शिविर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। बच्चों ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है, सब कुछ मिल रहा है, लेकिन हम विश्राम गृह में नहीं रहना चाहते। घर की याद आती है। मुख्यमंत्री ने जब पूछा कि तो कहां रहना चाहोगे? बच्चों ने कहा कि टेंट में रह लेंगे, लेकिन घर जैसा हो। इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को समझाया कि टेंट सुरक्षित नहीं होते, और वादा किया कि सरकार जल्द ही उनके लिए नए घर बनाएगी।
बच्चे बोले, लगा ही नहीं सीएम के साथ खाना खाया
बेटियों ने लंच के बाद कहा कि लगा ही नहीं कि मुख्यमंत्री के साथ खाना खा रहे हैं। उन्होंने तो हमें बिल्कुल अपने जैसा अपनापन दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्लाद भी परोसा और उनसे घर, स्कूल, आपदा व भविष्य के सपनों के बारे में बातें कीं। उस पल बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह बताती थी कि राहत शिविर में सिर्फ खाना नहीं, भरोसे और अपनत्व की गर्माहट भी मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।