Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष में बनी सहमति, आपदा राहत पैकेज के लिए एक साथ दिल्ली जाएंगे CM सुक्खू और जयराम ठाकुर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:39 AM (IST)

    प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एकजुट होकर केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगे। थुनाग में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। दोनों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    आपदा राहत के लिए सुक्खू और जयराम एकजुट, केंद्र से मांगेंगे विशेष पैकेज। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, थुनाग (मंडी)। प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एकजुट प्रयास करेंगे। दोनों एक साथ दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगे। यह सहमति बुधवार देर सायं सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में हुई बैठक में बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले दिनभर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जयराम ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। देर सायं दोनों ने थुनाग में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। सड़क, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं जल्द पहुंचाने को कहा।

    बैठक में लोक निर्माण, जलशक्ति, विद्युत और राजस्व विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह में नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जलशक्ति विभाग को निर्देश दिया कि पेयजल योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। जंजैहली व पांडवशिला जैसे कई इलाके आज भी अंधेरे में हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोशन किया जाए।

    चैलचौक-जंजैहली सड़क को मेजर प्रोजेक्ट में डाला जाएगा, ताकि सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का काम शीघ्र शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने सराज में लगातार हो रही भारी बारिश को ‘चिंता और शोध का विषय’ बताया और कहा कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

    प्रशासन ने राहत शिविर, खाने-पीने की व्यवस्था की है। कुछ दुर्गम गांवों तक सड़क न होने से दिक्कत आ रही है। मृतक बुधि राम के परिवार से मिलने के दौरान सीएम ने प्रशासन को वाहन दस्तावेजों की जांच कर जल्द मुआवजा दिलाने के आदेश दिए। जयराम ठाकुर ने भी कहा कि परिवार को बीमा राशि जल्द मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।

    थुनाग में कीचड़ में चले मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री स्वयं दो से चार फीट कीचड़ में चलकर प्रभावित दुकानदारों और नागरिकों से मिले, उनकी समस्याएं सुनकर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने हर दुकान, मकान और प्रभावित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जाए।

    सुक्खू-जयराम में हुई नोकझोंक

    दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क खुलने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर थुनाग पहुंच पाए। इस पर जयराम ठाकुर ने जवाब दिया कि पहले ही पैदल चलकर पहुंच चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner